Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़excitel offering three month extra subscription free to new user in end of season sale

नए यूजर्स के लिए तगड़ा ऑफर, 3 महीने इंटरनेट और 18 OTT ऐप फ्री, स्पीड 300Mbps की

Excitel यूजर्स के लिए एंड-ऑफ-सीजन सेल लेकर आया है। इस ऑफर में यूजर्स को तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। कंपनी का यह जबर्दस्त ऑफर 499 रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान के लिए है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 06:56 PM
share Share

हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइडर Excitel यूजर्स के लिए एंड-ऑफ-सीजन सेल लेकर आया है। इस ऑफर में यूजर्स को तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। कंपनी का यह जबर्दस्त ऑफर 499 रुपये के मंथली रेंटल वाले प्लान के लिए है। ऑफर के अनुसार इस प्लान को 9 महीने के लिए सब्सक्राइब कराने पर आपको तीन महीने का एक्सट्रा सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं, प्लान के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार, सोनी लिव और Alt Balaji के साथ टोटल 18 ओटीटी ऐप और 150 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का ऐक्सेस मिलेगा। एक्साइटेल के इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। कंपनी का यह धमाकेदार ऑफर नए यूजर्स के लिए है।

एक्साइटेल

एक्साइटेल लाया दो नए प्लान
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में दो नए प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान 1299 रुपये और 1499 रुपये के है। 1299 रुपये वाले प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 400Mbps की स्पीड मिलेगी। यह प्लान अनलिमिटेड डेटा बेनिफिट ऑफर करता है। प्लान के सब्सक्राइबर्स को फ्री में 16 ओटीटी ऐप का ऐक्सेस मिलेगा। साथ ही इसमें 559 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का भी ऐक्सेस दिया जा रहा है। सबसे खास बात है कि इस प्लान के साथ 32 इंच का फ्रेमलेस एचडी क्लाउड टीवी फ्री मिल रहा है।

एक्साइटेल के 1499 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 400Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इसमें भी 16 ओटीटी ऐप और 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान को सब्सक्राइब कराने पर आपको EGate K9 Pro-Max ऐंड्रॉयड प्रोजेक्टर फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़ें:सैमसंग के फोन्स पर ₹26 हजार से ज्यादा तक की छूट, टॉप 3 डील्स ने मचाई लूट

एक्साइटेल के इस प्लान में 22 ओटीटी फ्री
कंपनी अपने 719 रुपये वाले प्लान में प्राइम वीडियो और जी5 समेत टोटल 22 ओटीटी ऐप्स का ऐक्सेस दे रही है। इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 300Mbps की स्पीड मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें