Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great indian festival top 3 deals on samsung phones up to 26009 rupees discount

Samsung के फोन्स पर ₹26 हजार से ज्यादा तक की छूट, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल की टॉप 3 डील्स

यहां हम आपको इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। 58,999 रुपये के लॉन्च प्राइस वाला फोन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 26,009 रुपये की छूट के बाद 32,990 रुपये का मिल रहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग के फैन हैं और बंपर डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। यहां हम आपको इस सेल में सैमसंग के स्मार्टफोन्स पर दी जा रही टॉप 3 डील्स के बारे में बता रहे हैं। खास बात है कि 58,999 रुपये के लॉन्च प्राइस वाला सैमसंग फोन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 26,009 रुपये की छूट के बाद 32,990 रुपये में मिल रहा है। डील में इन फोन पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंडीशन पर निर्भर करेगा।

सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G
8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत लॉन्च के वक्त 58,999 रुपये थी। यह फोन अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में 26009 रुपये की छूट के बाद 32,990 रुपये में मिल रहा है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1250 रुपये तक कम कर सकते हैं। फोन पर करीब 1650 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। सैमसंग के इस फोन में आपको 6.4 इंच का डाइनैमिक AMOLED 2x डिस्प्ले मिलेगा। फोव का मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट मिलेगा।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 30,999 रुपये का मिल रहा है। फोन को आप 1550 रुपये तक के कैशबैक ऑफर में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को 29,449 रुपये तक कम किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6.6 इंच का है। सैमसंग के इस फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें

सैमसंग गैलेक्सी M35 5G
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सैमसंग का यह फोन 14,999 रुपये का मिल रहा है। बैंक ऑफर में यह फोन 1250 रुपये तक की छूट के साथ आपका हो सकता है। इस फोन पर आपको करीब 750 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 14200 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की जहां तक बात है, तो फोन में आपको 6.6 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें