Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़come to office or quit the job says Amazon AWS CEO on new office policy

ऑफिस आकर काम करें या फिर नौकरी छोड़ें, Amazon AWS CEO का नया फरमान

Amazon अगले साल की शुरुआत में अपनी नई ऑफिस पॉलिसी लागू करने जा रहा है। इसके चलते कर्मचारियों को हफ्ते में पांच दिन ऑफिस जाकर काम करना होगा। AWS CEO ने साफ किया है कर्मचारी इसका पालन करें या जॉब छोड़ दें।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 01:37 PM
share Share

क्लाउड आधारित प्लेटफॉर्म अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) के CEO ने कंपनी की नई बैक-टू-ऑफिस पॉलिसी का समर्थन किया है। कंपनी ने बीते दिनों अपने कर्मचारियों से सप्ताह में पांच दिन ऑफिस में आकर काम करने को कहा है और कई कर्मचारी इस बदलाव को लेकर नाखुश हैं। गुरुवार को AWS की ऑल-हैंड्स मीटिंग में CEO मैट गार्मन ने कर्मचारियों से साफ कहा कि वे ऑफिस आकर नई पॉलिसी के हिसाब से काम करें या फिर कंपनी छोड़ दें।

मैट ने कहा कि उन्होंने नई पॉलिसी को लेकर कई कर्मचारियों से बात की है और हर 10 में से नौ कर्मचारियों ने उनसे कहा है कि वे नए पॉलिसी का समर्थन करते हैं। समाचार एजेंसी Reuters ने नई पॉलिसी की जानकारी दी है और बताया है कि इसे जनवरी महीने से लागू किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि जो कर्मचारी नई पॉलिसी लागू होने के बाद ऑफिस नहीं आना चाहते, वे नौकरी छोड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹7000 से कम में टॉप-3 स्मार्टफोन्स खरीदने का मौका, Amazon सेल में ये डील्स बेस्ट

इसलिए ऑफिस में आकर काम करना जरूरी

AWS CEO ने कहा, "अगर ऐसे लोग हैं जो ऑफिस के माहौल में अच्छे से काम नहीं कर पाते और ऐसा नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं, और भी कंपनियां हैं।" उन्होंने कहा, "जब भी हम अपने खास प्रोडक्ट्स से जुड़े खास इनोवेशन करना चाहते हैं, मुझे नहीं लगता कि हम बिना एकसाथ आए ऐसा करने में सक्षम होंगे।"

नई पॉलिसी को लेकर अमेजन के ढेरों कर्मचारी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस बदलाव के चलते ऑफिस आने-जाने में समय खराब होगा और इंडिपेंडेंट डाटा ऑफिस से काम करने से जुड़ी पॉलिसी का समर्थन नहीं करता। अमेजन ने इससे पहले तीन दिन ऑफिस में आकर काम करने से जुड़े बदलाव किए थे और अब इसे बढ़ाकर पांच दिन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:केवल 1 रुपये ज्यादा में Amazon Prime एकदम FREE, जियो यूजर्स के पास अच्छा मौका

आपको बता दें, कोविड के बाद मेटा से लेकर माइक्रोसॉफ्ट तक ने अपने ऑफिस ओपेन कर दिए हैं। अमेजन वॉलमार्ट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके दुनियाभर में हजारों कर्मचारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें