Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dyson ontrac headphone launched in india with upto 55 hours battery life

स्टाइलिश लुक वाले हेडफोन लाया पॉपुलर ब्रांड, मिलेगी 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ; इतनी है कीमत

Dyson OnTrac Headphone Launched: डायसन ने भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 55 घंटे तक चलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 23 Sep 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

Dyson OnTrac Headphone Launched: लंबी बैटरी लाइफ, दमदार साउंड और स्टाइलिश लुक वाला हेडफोन चाहिए, तो डायसन का नया ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में डायसन ऑनट्रैक हेडफोन को लॉन्च कर दिया है। यह नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है और कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज में यह 55 घंटे तक चलता है। इसके इयरकप बेहतरीन कंफर्ट के लिए अल्ट्रा-सॉफ्ट माइक्रोफाइबर से बने हैं। डायसन का कहना है कि आउटर कैप और ईयर कुशन के लिए इसमें 2,000 से ज्यादा कस्टमाइजेबल कलर कॉम्बिनेशन हैं।

कीमत और कलर ऑप्शन की डिटेल

डायसन ऑनट्रैक हेडफोन कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 44,900 रुपये है। ग्राहक डायसन वेबसाइट और देशभर में डायसन डेमो स्टोर के माध्यम से हेडफोन खरीद सकते हैं। हेडफोन सीएनसी एल्युमिनियम, सीएनसी कॉपर, सिरेमिक सिनबर और सीएनसी ब्लैक निकेल जैसे कलर्स में आता है।

Dyson OnTrac Headphone

Dyson OnTrac की खासियत

कंपनी का कहना है कि डायसन ऑनट्रैक में एक कस्टम ANC (एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन) एल्गोरिदम है जो 8 माइक्रोफोन का उपयोग करता है। यह हेडफोन 40dB तक के शोर को कम कर सकता है। आप किसी भी हेडफोन पर डबल-टैप करके ANC को इनेबल/डिसेबल कर सकते हैं। इस हेडफोन में 40 एमएम के ड्राइवर्स लगे हैं और यह एडवांस्ड ऑडियो सिग्नल प्रोसेसिंग के साथ आते हैं। कंपनी का कहना है कि हेडफोन 6 हर्ट्ज से लेकर 21,000 हर्ट्ज तक की फ्रिक्वेंसी की रीप्रोड्यूस कर सकता है।

ये भी पढ़ें:इस सेल में ₹52990 में मिलेगा MacBook, इन तीन लैपटॉप पर भी बड़ी छूट

ANC के साथ 55 घंटे की बैटरी लाइफ

डायसन ऑनट्रैक के बारे में कंपनी का दावा है कि यह ANC ऑन होने पर 55 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। हेडबैंड में दो हाई कैपेसिटी लिथियम-आयन बैटरी सेल हैं।

इसमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी

इसमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी मिलता है। दरअसल, यह हेडफोन कैपेसिटिव सेंसर से लैस हैं जो यह पता लगा लेते हैं कि कब ईयरकप कान से हटा दिए गए हैं और इससे ऑडियो रुक जाएगा।

कप और कुशन को कर सकते हैं कस्टमाइज

इसमें क्रिस्टल क्लियर कॉल के लिए डुअल-बीम बनाने वाले माइक्रोफोन लगे हैं, जो कॉलिंग के दौरान साफ आवाज प्रदान करते हैं। ऑनट्रैक हेडफोन में हाई-ग्रेड फोम कुशन और मल्टी-पिवट गिम्बल आर्म्स हैं और ये कान के दबाव को कम करते हैं। कंपनी का कहना है कि, हेडफोन को कस्टमर आउटर कैप और ईयर कुशन के साथ अलग-अलग कलर्स और फिनिश में कस्टमाइज किया जा सकता है।

इसमें मायडायसन ऐप का सपोर्ट भी मिलता है और यह इन-ईयर और एक्सटर्नल वॉल्यूम पर नजर रखने के लिए रियल-टाइम साउंडट्रैकिंग प्रदान करता है। MyDyson ऐप यूजर को तीन कस्टम EQ मोड के बीच स्विच करने में सक्षम बनाता है, जिसमें बास बूस्ट, न्यूट्रल और एन्हांस्ड शामिल है। MyDyson ऐप ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट भी दे सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें