इस सेल में ₹52990 में मिलेगा MacBook, इन तीन लैपटॉप पर भी बड़ी छूट
Amazon Great Indian Festival 2024 सेल 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है। सेल के दौरान, ग्राहक 53,000 रुपये से कम में MacBook Air (M1, 2020) खरीद पाएंगे।
ऐप्पल का मैकबुक खरीदना है लेकिन बजट कम है, तो अपकमिंग अमेजन सेल में आपका मैकबुक खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। Amazon Great Indian Festival 2024 सेल 27 सितंबर से सभी यूजर्स के लिए शुरू हो रही है। फेस्टिव सीजन से पहले, अमेजन ने ऐप्पल के लैपटॉप पर मिलने वाली डील का खुलासा किया है। सेल के दौरान, ग्राहक 53,000 रुपये से कम में MacBook Air (M1, 2020) खरीद पाएंगे। यह प्रभावी कीमत है और इसमें छूट, बैंक ऑफर और अन्य बेनिफिट्स शामिल हैं। यह मैकबुक M1 चिपसेट के साथ आता है, जिसमें आठ-कोर सीपीयू और सात-कोर जीपीयू है। अमेजने सेल में लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
अमेजन ने अपकमिंग सेल के लिए कई बैंक्स के साथ भी साझेदारी की है और खरीदार एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।
52,990 रुपये में Apple MacBook Air M1
मैकबुक एयर (M1, 2020) को भारत में 92,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और बाद में इसकी कीमत बढ़ाकर 99,900 रुपये कर दी गई थी। हालांकि, खरीदार ऑफर किए गए डिस्काउंट के साथ ऐप्पल लैपटॉप को 55,990 रुपये में खरीद पाएंगे। इसके अलावा, वे 3,000 रुपये तक की छूट पाने के लिए बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे मैकबुक एयर (M1, 2020) की प्रभावी कीमत 52,990 रुपये रह जाएगी। छूट और बैंक लाभ के अलावा, खरीदार एप्पल लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकेंगे। अमेजन पर वर्तमान में यह 62,990 रुपये में लिस्टेड है।
ऑर्डर करने के लिए यहां क्लिक करें
Apple MacBook Air M1 की खासियत
मैकबुक एयर (M1, 2020) 13.3 इंच के एलईडी-बैकलिट आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2560x1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। बेस वेरिएंट Apple के M1 चिपसेट से लैस है, जिसमें आठ-कोर सीपीयू और सात-कोर जीपीयू है, जिसे 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसमें र्जिंग, डिस्प्लेपोर्ट और डेटा ट्रांसफर के लिए दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट है। लैपटॉप में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर और 720p फेसटाइम एचडी कैमरा भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, यह वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। लैपटॉप के हाई वेरिएंट खरीदने के इच्छुक खरीदार इसे 16GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर कर सकते हैं।
इन तीन लैपटॉप पर भी बड़ी छूट
HP Pavilion 16 AI Laptop
सेल में यह लैपटॉप 72,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में यह अमेजन पर 77,490 रुपये में मिल रहा है। इसमें 16 इंच का डिस्प्ले, 16GB LPDDR5 रैम, 512GB एसएसडी स्टोरेज, 1080p फुल एचडी IR कैमरा, कोपायलट, बैकलिट कीबोर्ड, इंटेल कोर अल्ट्रा 5 125U प्रोसेसर और 11 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
ASUS Vivobook Go 15 (2023)
सेल में यह लैपटॉप 37,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में यह अमेजन पर 39,800 रुपये में मिल रहा है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले, 16GB रैम, 512GB एसएसडी स्टोरेज, एमएडी राइजन 5 7520U प्रोसेसर, विंडोज 11 होम, 720p एचडी कैमरा और 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।
Acer Nitro V Gaming Laptop
सेल में यह लैपटॉप 69,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा। वर्तमान में यह अमेजन पर 74,990 रुपये में मिल रहा है। इसमें 15.6 इंच का डिस्प्ले, 16GB रैम, 512GB एसएसडी स्टोरेज, एमएडी राइजन 7-7735HS प्रोसेसर, विंडोज 11 होम मिलती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।