6 फरवरी को आ रहा सुपर एंटरटेनमेंट App, एक क्लिक में मिलेंगे 20+ OTT, 300 टीवी चैनल का मजा
अब डोर प्ले 6 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे एक नया ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस ऐप में यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी और 300+ टीवी चैनलों का एक्सेस मिलेगा।

स्ट्रीमबॉक्स मीडिया ने पिछले महीने डोर टीवी ओएस और 24 ओटीटी ऐप्स तक पहुंच के साथ भारत की पहला सब्सक्रिप्शन टेलीविजन सर्विस डोर को लॉन्च किया था। अब डोर प्ले 6 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे एक नया ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस ऐप में यूजर्स को 20 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन के साथ 300+ टीवी चैनलों का एक्सेस मिलेगा।
डोर प्ले ऐप में मिलेगा इन OTT का सब्सक्रिप्शन
6 फरवरी को आ रहे डोर प्ले ऐप पर कंपनी एक ही ऐप पर डिज्नी+हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव, लायंसगेट प्ले, सन नेक्स्ट, अहा, डिस्कवरी+, फैनकोड, शेमारू, ईटीवी विन और अधिक का सब्सक्रिप्शन मिलने वाला है।

ऐप यूनिवर्सल सर्च के साथ आने वाला है जो आपको एक सर्च बार के साथ अपने सभी ओटीटी को सर्च करने देगा। इसके साथ ही यूजर्स को ट्रेंडिंग नाउ फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स को पता लग सकें की कौनसी फिल्म, सीरीज या शो को सबसे ज्यादा देखा जा रहा है।
डोर प्ले के सब्सक्रिप्शन की कीमत
डोर प्ले का कहना है कि इस ऐप के आने के बाद आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए पेमेंट करने के बजाय डोर प्ले का सब्सक्रिप्शन लेकर पैसे बचा सकते हैं। इस ऐप के लिए कितने रुपये का सब्सक्रिप्शन रखा जाएगा इसका खुलासा लॉन्च के समय ही किया जाएगा। यह ऐप कई ओटीटी एग्रीगेटर ऐप्स को टक्कर देगा जिसमें टाटा प्ले बिंज भी शामिल है जो अब एक सब्सक्रिप्शन में 30+ प्रीमियम ओटीटी ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है।
Dor TV के साथ मिलते हैं ये फायदे
Streambox Media ने सब्सक्रिप्शन मॉडल वाला पहला Dor QLED TV लॉन्च किया था। यूजर्स इस टीवी के साथ 24 से ज्यादा OTT ऐप्स और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का सब्सक्रिप्शन दिया गया है। कंपनी इस टीवी के साथ चार साल की वारंटी और प्रोडक्ट अपग्रेड ऑप्शन भी देती है। कीमत की बात करें तो इस टीवी की कीमत 10,799 रुपये है। इसमें एक्टिवेशन फीस और एक महीने का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।