Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़dixon tech and nokia will now be manufacturing fixed broadband devices in india

भारत में अब डिक्सन और नोकिया मिलकर बनाएंगे ब्रॉडबैंड डिवाइस, 3000 लोगों को मिलेगा रोजगार

डिक्सन टेक्नोलॉजीज और नोकिया अब भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डिवाइस बनाएंगे, ताकि भारत में डेटा खपत में वृद्धि और 4G और 5G सर्विसेस की बढ़ती मांग का लाभ उठाया जा सके।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

डिक्सन टेक्नोलॉजीज और नोकिया अब भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डिवाइस बनाएंगे, ताकि भारत में डेटा खपत में वृद्धि और 4G और 5G सर्विसेस की बढ़ती मांग का लाभ उठाया जा सके। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने 8 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज को जारी रिलीज में कहा कि इस कोलैबोरेशन से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की बढ़ती मांग को पूरा करते हुए हर साल एक करोड़ डिवाइस का प्रोडक्शन किया जाएगा।

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, डिक्सन टेक्नोलॉजीज इस साझेदारी को भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम के विस्तार की दिशा में एक कदम के रूप में पेश कर रहा है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल लाल ने कहा, "यह कोलैबोरेशन हमें बाजार में सर्वश्रेष्ठ डिवाइस लाने में सक्षम बनाता है, साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देता है।"

3,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

कंपनी ने कहा कि डिक्सन इलेक्ट्रो - सब्सिडियरी कंपनी - ने प्रतिवर्ष 1 करोड़ डिवाइस तक की क्षमता वाला एक अलग प्लांट स्थापित किया है, और इससे लगभग 3,000 नए रोजगार पैदा होंगे।

ये भी पढ़ें:22 घंटे तक चलने वाले दमदार ईयरबड्स लाया सोनी, कीमत 5 हजार रुपये से भी कम

हर घर में मिलेगी 1GB प्रति सेकंड तक की स्पीड

नोकिया के फिक्स्ड नेटवर्क के वाइस प्रेसिडेंट सैंडी मोटली ने कहा, "भारत का ब्रॉडबैंड लैंडस्केप असाधारण गति से डेवलप हो रहा है।" इस कोलैबोरेशन से GPON, 5G फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस और मेश वाई-फाई डिवाइस का प्रोडक्शन किया जाएगा, जो हर घर में एक गीगाबिट प्रति सेकंड तक की स्पीड प्रदान करने में सक्षम होंगे। GPON या गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क, घरों और व्यवसायों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करने के लिए एक फाइबर-ऑप्टिक तकनीक है।

नोकिया इंडिया के कंट्री हेड तरुण छाबड़ा ने कहा, "नोकिया भारत जैसे हाई ग्रोथ और हाई डेटा कंजंप्शन वाले बाजार में 4G और 5G के साथ बड़ी संभावनाएं देखता है।" नोकिया का चेन्नई आरएंडडी सेंटर डिवाइसेस के डिजाइन और डेवलपमेंट का काम संभालेगा और डिक्सन इलेक्ट्रो मैन्युफैक्चरिंग को संभालेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें