Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़sony wf c510 earbuds launched in india with upto 22 hours of battery life

22 घंटे तक चलने वाले दमदार ईयरबड्स लाया सोनी, कीमत 5 हजार रुपये से भी कम

Sony WF-C510 Earbuds Launched: सोनी ने भारत में Sony WF-C510 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। सोनी के लेटेस्ट ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटेड हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 07:18 PM
share Share

Sony WF-C510 Earbuds Launched: लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए लेकिन दमदार साउंड के साथ, तो सोनी का नए ईयरबड्स आपके लिए हो सकते हैं। कंपनी ने भारत में Sony WF-C510 ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च किया है। सोनी के लेटेस्ट ईयरबड्स चार अलग-अलग कलर ऑप्शन में आते हैं और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IPX4 रेटेड हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह कुल 22 घंटे तक चल सकता है। सिर्फ पांच मिनट की चार्जिंग में यह एक घंटे का प्लेटाइम देगा। सोनी WF-C510 एक एम्बिएंट साउंड मोड भी प्रदान करता है, जो यूजर्स को उनके म्यूजिक एक्सपीरियंस को बाधित किए बिना उनके आस-पास की दुनिया से जुड़े रहने देता है। इन्हें सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से एंड्रॉयड और आईओएस दोनों स्मार्टफोन के साथ जोड़ा जा सकता है।

इतनी है Sony WF-C510 ईयरबड्स की कीमत

भारत में नए सोनी WF-C510 ईयरबड्स की कीमत 4,990 रुपये है। कंपनी ने इन्हें ब्लैक, ब्लू, व्हाइट और येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इन्हें भारत में सोनी रिटेल स्टोर्स (सोनी सेंटर और सोनी एक्सक्लूसिव), शॉपैटएससी पोर्टल, लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीदा जा सकता है।

अमेजन की बेस्ट ईयरबड्स डील देखने के लिए यहां क्लिक करें

Sony WF-C510 ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन

सोनी WF-C510 में 6 एमएम ड्राइवर और 20-20,000 हर्ट्ज की फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी है और यह SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक्स को सपोर्ट करता है। ये सोनी के मल्टीपॉइंट कनेक्शन के साथ भी कम्पैटिबल हैं, जो यूजर्स को ईयरबड्स को एक साथ दो ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट करने की अनुमति देता है। ये बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए DSEE (डिजिटल साउंड एन्हांसमेंट इंजन) पैक करते हैं।

इसमें एक एम्बिएंट साउंड मोड मिलता है, जो यूजर को म्यूजिक सुनते समय आसपास की आवाज सुनने की अनुमति देता है। इसमें एक वॉयस फोकस फीचर भी है, जो शोर को दबाते हुए इंसानों की आवाजों को पकड़ने का दावा करता है। यूजर सोनी हेडफोन कनेक्ट ऐप के माध्यम से साउंड सेटिंग्स को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। सोनी WF-C510 क्विक पेयरिंग के लिए फास्ट पेयर और स्विफ्ट पेयर फंक्शनैलिटी प्रदान करता है।

सोनी WF-C510 ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन है और इसमें IPX4 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी के छींटों और पसीने के सुरक्षित रखती है। क्विक एक्सेस फीचर के साथ, यूजर कुछ सिंपल टैप के साथ Spotify टैप को ऑपरेट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर चाहें तो केवल सिंगल ईयरबड्सस को भी यूज कर सकते हैं।

सोनी का कहना है कि WF-C510 ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 11 घंटे तक चल सकता है और चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 22 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। सोनी के नए ईयरबड्स फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करते हैं और कंपनी का दावा है कि केवल पांच मिनट चार्ज करके एक घंटे तक गाने सुने जा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें