Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Dell warns of data breach as around 5 crore users are affected here are the details

Dell लैपटॉप यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, 4.9 करोड़ लोगों का पर्सनल डाटा लीक

लैपटॉप बनाने वाली कंपनी के यूजर्स का डाटा लीक होने का बड़ा मामला सामने आया है। नई रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 5 करोड़ ग्राहक प्रभावित हुए हैं लेकिन कंपनी का कहना है कि कोई सेंसिटिव डाटा लीक नहीं हुआ।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 10 May 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

लैपटॉप मेकर Dell के लाखों यूजर्स की जानकारी एक डेटा लीक में चोरी होने की बात सामने आई है। हैकर्स ने दावा किया है कि उनके पास करीब 5 करोड़ Dell यूजर्स का डाटा है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि इस लीक में लगभग 4.9 करोड़ यूजर्स प्रभावित हुए हैं। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और उनके फाइनेंशियल डीटेल्स या पासवर्ड सुरक्षित हैं।

Bleeping Computer ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि लाखों यूजर्स की जो जानकारी लीक हुई है, उसमें उनका नाम, पता और फोन नंबर वगैरह शामिल है। Dell का दावा है कि किसी भी तरह की सेंसिटिव जानकारी या पासवर्ड से छेड़छाड़ नहीं हुई है। टेक कंपनी ने कहा कि लीक एक 'ऑफीशियल सेलर' के साथ हुई हैकिंग के कारण हुआ, जिसने गलर तरीके से डाटा तक पहुंच हासिल कर ली थी।

ये भी पढ़ें:Nothing की गलती से लीक हो गया यूजर्स का डाटा, कंपनी ने खुद दी जानकारी

मामले की जांच कर रही है कंपनी

Dell ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है और सेलर के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और उनका कोई भी ऐसा सेंसिटिव डाटा चोरी नहीं हुआ है, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके या अन्य स्कैम्स का शिकार बनाया जाए। इसके अलावा कंपनी ईमेल भेजकर प्रभावित यूजर्स को जरूरी कदम उठाने के लिए कह रही है।

प्रभावित यूजर्स फौरन करें ये काम

टेक कंपनी ने यूजर्स को अपनी जानकारी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की सलाह दी है। इनमें मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करने, अपने अकाउंट को लेकर अलर्ट रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट करने जैसी चीजें शामिल हैं। Dell ने कहा है कि वह अपने ग्राहकों की जानकारी की सुरक्षा के लिए गंभीर है और अपने सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत करेगा।

ये भी पढ़ें:₹25 हजार से कम में ₹38 हजार वाला HP लैपटॉप, Windows 11 और 14 इंच की स्क्रीन

आपको बता दें, Dell ने एक सपोर्ट पेज भी बनाया है, जहां ग्राहक अधिक जानकारी पा सकते हैं और उन्हें डाटा लीक से जुड़े सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें