Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Confirmed Tecno Phantom V2 Flip and Phantom V2 Fold to launch in India on 6 December

इन दिन आ रहा Tecno का सबसे सस्ता फोल्ड फोन, मिलेगी 5750mAh बैटरी, 50MP कैमरा, Amazon पर सेल

Tecno Phantom V2 Flip & Fold Launch Date: टेक्नो के दो फोल्डेबल फोन, फैंटम वी2 फ्लिप और फैंटम वी2 फोल्ड जल्द भारत में लॉन्च होने वाले हैं। फोल्ड 2 'अब तक का सबसे मजबूत फोल्ड' है।फैंटम वी फोल्ड 2 के साथ आपको ट्रिपल 50MP रियर और डुअल 32MP सेल्फी कैमरे मिलते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 02:09 PM
share Share
Follow Us on

Tecno Phantom V2 Flip & Fold Launch Date: टेक्नो 6 दिसंबर को भारत में अपनी Phantom V2 सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में दो फोल्डेबल फोन, फैंटम वी2 फ्लिप और फैंटम वी2 फोल्ड शामिल होंगे। टेक्नो का दावा है कि फैंटम वी फोल्ड 2 'अब तक का सबसे मजबूत फोल्ड' है। इसमें सबसे बड़ी बैटरी और डिस्प्ले होने का भी खुलासा किया गया है।

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 को फ्लिप फोन में सबसे बड़ी बैटरी के साथ-साथ अब तक के सबसे मजबूत फ्लिप फोन के रूप में टीज़ किया गया है। हाल ही में, Tecno V2 सीरीज़ के लिए एक अमेजन माइक्रोसाइट भी लाइव हुई थी, जिससे पता चलता है कि दोनों फोन ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें:11 दिसंबर को आ रहा Realme का 7000mAh बैटरी फोन, एक बार चार्ज कर 3 दिन चलेगा

Tecno Phantom V2 Fold और V2 Flip में मिलेंगे ये खास फीचर्स

Tecno ने दोनों फोन के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। फैंटम V2 फोल्ड 7.85 इंच के मुख्य डिस्प्ले और 6.42 इंच की कवर स्क्रीन के साथ आने के लिए तैयार है। फोन में 5,750 एमएएच की बड़ी बैटरी होगी जो 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इस बीच, Tecno V2 Flip को कई AI बेस्ड फीचर्स जैसे AI इमेज कटआउट, मैजिक रिमूवल और एला AI राइटिंग के साथ आने की बात कही गई है। Tecno Flip 2 में समान चार्जिंग स्पीड वाली 4,720mAh की बैटरी है लेकिन कोई वायरलेस चार्जिंग तकनीक नहीं है।

फैंटम वी फोल्ड 2 में मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ चिपसेट का उपयोग किया गया है, जबकि फ्लिप 2 में डाइमेंशन 8020 है। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 के साथ आपको ट्रिपल 50MP रियर और डुअल 32MP सेल्फी कैमरे मिलते हैं। फैंटम फ्लिप 2 में डुअल 50MP रियर कैमरे और 32MP सेल्फी स्नैपर है।

ये भी पढ़ें:699 रुपये के एक ही रिचार्ज में चलेगा TV, फोन, सुपरफास्ट इंटरनेट, Disney+ Hotstar

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें