Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest flip phone Infnix Zero Flip first sale in India today buy this at massive discount

सबसे सस्ते Flip फोन की शुरू हुई Sale, Flipkart से बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका

इनफिनिक्स का पहला फ्लिप फोन Infnix Zero Flip आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन को बम्पर बैंक और एक्सचेंज छूट पर ख़रीदा जा सकता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 02:17 PM
share Share
Follow Us on

इनफिनिक्स का पहला फ्लिप फोन Infnix Zero Flip आज से भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। अगर आप सस्ते में एक अच्छा फ्लिप फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपकी पसंद बन सकता है। फोन में 6.9 इंच का मेन AMOLED डिस्प्ले और 3.64 इंच की कवर डिस्प्ले मिलती है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है।

Infinix Zero Flip की कीमत और लॉन्च ऑफर

Infinix Zero Flip के एकमात्र 8GB रैम/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है। शुरुआती बैंक ऑफर के साथ फोन को 1750 रुपये तक की बैंक छूट पर खरीदा जा सकता है। जीरो फ्लिप की सेल आज दोपहर 12 बजे शुरू हो गई है। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन को SBI क्रेडिट कार्ड के साथ 750 रुपये की छूट आयर SBI क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदने पर 1250 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

अगर आप पुराना एक्सचेंज कर इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको इस पर 45000 रुपये तक की छूट मिल सकेगी। यह डिस्काउंट पूरी तरह से आपके फोन की कंडीशन पर निर्भर करता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹12,249 में खरीदें 108MP AI कैमरा, 16GB रैम, 120Hz डिस्प्ले वाला 5G फोन

Infinix Zero Flip के फीचर्स

Infinix Flip में कंपनी ने 6.9 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। इसमें आपको इनर और आउटर दोनों ही डिस्प्ले में एमोलेड पैनल दिया गया है। इनर डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। आउटर डिस्प्ले का साइज 3.64 इंच है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है। इसमें इनफिनिक्स ने 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। खास बात यह है कि इस फोन में कंपनी ने 8GB तक की वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया है। इसका मतलब आपको इसमें कुल 16GB की रैम मिल जाती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फ्लिप फोन में डुअल कैमरा है जिसमें 50 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा हैं। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। आप इस फ्लिप स्मार्टफोन से 4K मोड पर भी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 70W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:20,000 रुपए से कम में खरीदें DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी वाले 5 फोन, देखें लिस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें