Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़This is a cheapest BSNL plan to keep SIM Active just need to spend 4 rupees daily get free calls 24GB data

4 रुपए रोज में 365 दिन तक एक्टिव रहेगी SIM, करें Unlimited बातें, डेटा-SMS सब FREE

BSNL SIM Active Plan: BSNL के पास एक खास प्रीपेड प्लान है जिसके जरिए आप पूरे साल अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स, एसएमएस और डेटा का फायदा मिलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 01:35 PM
share Share

BSNL Best SIM Active Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के पास एक खास प्रीपेड प्लान है जिसके जरिए आप पूरे साल अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं। बीएसएनएल के इस प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स का फायदा पूरे साल मिलता है। साथ ही इस प्लान में डेटा और SMS का भी फायदा मिलता है। बता दें कि इस प्लान की कीमत 1499 रुपये है और यह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। आइए डिटेल में जानते हैं बीएसएनएल के इस प्लान से जुड़े सभी बेनेफिट्स के बारे में:

BSNL के 1499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के फायदे

बीएसएनएल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 100 एसएमएस/दिन और 24GB डेटा के साथ आता है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को कोई अतिरिक्त डेटा नहीं मिलता है। अगर आपका FUP डेटा खत्म हो जाता है तो आप दूसरे डेटा पैक से रिचार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:SIM चालू रखने की टेंशन खत्म, 200 रुपये से कम में पूरे महीने के लिए डेटा-कॉल्स सब

इस प्लान के साथ आप पूरे साल तक अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। इसके साथ ही प्लान कुछ गेमिंग लाभ भी मिलते हैं। हार्डी गेम्स, चैलेंजर एरेना गेम्स, गेम्सन, गेमियम, लिस्टन पॉडकास्ट, ज़िंग म्यूजिक और बीएसएनएल ट्यून्स जैसे गेम्स पूरे 365 दिनों के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

1499 रुपये का प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा नहीं है जो हर दिन बहुत सारा डेटा खर्च करना चाहते हैं। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कॉलिंग बेनिफिट के साथ अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। यह प्लान सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखने के लिए बेस्ट है। क्योंकि प्लान का रोज का खर्च 4 रुपये आता है।

ये भी पढ़ें:बिना किसी शर्त के पूरे 11,901 रुपये सस्ता मिल रहा iPhone 15, यहां लगी है Sale

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें