Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cert in shares best practices to be safe from otp and kyc frauds

OTP और KYC फ्रॉड का बड़ा खतरा, सरकार ने बताया सेफ रहने का तरीका, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

OTP और KYC फ्रॉड्स का खतरा बढ़ गया है। अलर्ट न रहने पर साइबर क्रिमिनल बैंक अकाउंट को खाली करने के साथ ही आपके सेंसिटिव डेटा की भी चोरी कर सकते हैं। इनसे बचने के लिए CERT-IN ने यूजर्स के लिए कुछ जरूरी टिप्स को शेयर किया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:14 PM
share Share

OTP और KYC फ्रॉड्स का खतरा काफी बढ़ गया है। अलर्ट न रहने पर साइबर क्रिमिनल बड़ी चालाकी से बैंक अकाउंट को खाली करने के साथ ही आपके सेंसिटिव डेटा की भी चोरी कर सकते हैं। इन फ्रॉड्स से बचने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इन्फर्मेशन और टेक्नोलॉजी की CERT-IN ने X पोस्ट में यूजर्स के लिए कुछ जरूरी टिप्स को शेयर किया है। इन टिप्स को ध्यान में रख कर आप OTP और KYC फ्रॉड्स से खुद को सेफ रख सकते हैं। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

OTP फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

1- बैंक या किसी ऑथराइज्ड कंपनी के जैसे दिखने वाले टोल-फ्री नंबर्स के कॉल्स को रिसीव न करें।

2- फोन पर या किसी भी ऑनलाइन मोड से अनजान व्यक्ति के साथ क्रेडिट/डेबिट कार्ड डीटेल, सीवीवी, ओटीपी, अकाउंट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और डेबिट/क्रेडिट कार्ट की एक्सपायरी डेट को शेयर न करें।

3- जिस नंबर से कॉल या एसएमएस आ रहा है, उस नंबर को बैंक या ऑथराइज्ड कंपनी की वेबसाइट से कन्फर्म करें।

4- कैशबैक या रिवॉर्ड के लालच में फोन कॉल, ईमेल या एसएमएस पर किसी के साथ भी ओटीपी शेयर न करें।

KYC फ्रॉड से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

1- अनजान लोगों को कॉल पर मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पासवर्ड, ओटीपी, पिन या दूसरी सेंसिटिव डीटेल न दें।

2- बैंक कभी भी फोन कॉल पर यूजर्स से ओटीपी, पिन या कार्ड डीटेल्स नहीं मांगता।

3- किसी भी ऐसी कॉल पर भरोसा न करें, जो आपकी बैंकिंग या पर्सनल डीटेल्स को जल्द से जल्द यानी अर्जेंट्ली शेयर करने के लिए कहे।

4- मेसेज और ईमेल में टाइपिंग और स्पेलिंग के साथ गलत ग्रामर को चेक करें। फेक ईमेल में ज्यादातर ऐसी गलतियां पाई जाती हैं।

5- अनजान नंबर से रिसीव होने वाले लिंक्स पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ें:दो डिस्प्ले वाले नए फोन, 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ मिलेगी 70W की चार्जिंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें