Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cert in issues high severity warning for multiple apple product including iphone and macbooks know details

सरकार ने दी वॉर्निंग, iPhone, Macbook और ऐपल वॉच यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा

CERT-In ने iPhone, iPad के साथ ऐपल के सफारी ब्राउजर, विजन प्रो, मैकबुक्स और ऐपल वॉच यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। ये प्रोडक्ट हैकर्स के निशाने पर हैं और यूजर्स के डेटा की चोरी हो रही है। इन सभी में डिवाइसेज में हैकर डिनायल ऑफ सर्विस से साथ सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बाइपास कर सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 March 2024 07:37 AM
share Share

ऐपल (Apple) प्रोडक्ट्स को यूज करने वाले यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) की इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने iPhone, iPad के साथ ऐपल के सफारी ब्राउजर, विजन प्रो, मैकबुक्स और ऐपल वॉच यूजर्स के लिए गंभीर चेतावनी जारी की है। ये प्रोडक्ट हैकर्स के निशाने पर हैं और यूजर्स के डेटा की चोरी हो रही है। 15 मार्च को अपनी पहली वॉर्निंग में CERT-In ने कहा था कि ऐपल के iOS और iPadOS में कई खतरे पाए गए हैं, जिससे हैकर यूजर के डिवाइस में आर्बिट्रेरी कोड रन कर सकते हैं और टारगेट किए गए सिस्टम की सिक्योरिटी को आसानी से चकमा दे सकते हैं।

CERT-In के अनुसार हैकिंग के खतरे के पीछे का सबसे बड़ा कारण ब्लूटूथ, मीडियारिमोट, फोटोज, सफारी और वेबकिट का गलत वैलिडेशन है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि एक्सटेंशनकिट, शेयर शीट, मेमरी करप्शन, लॉक स्क्रीन और टाइमिंग साइड चैनल में भी प्राइवेसी से जुड़ी कई समस्याएं पाई गई हैं।

इन डिवाइसेज पर हुआ असर
CERT-In की वॉर्निंग के अनुसार इस खतरे से उन iOS और iPad डिवाइसेज की सिक्योरिटी पर असर पड़ा है, जो वर्जन नंबर 16.7.6 से पहले वाले ओएस पर काम करते हैं। इनमें आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस, आईफोन X, आईपैड 5th जेनरेशन, आईपैड प्रो 9.7 इंच और आईपैड प्रो 12.9 इंच 1st जेनरेशन शामिल हैं। इसके अलावा इस खतरे से 17.4 आईओएस वर्जन से पहले पर काम करने वाले आईपैड प्रो 10.5 और 11 इंच, आईपैड 3rd जेनरेशन और आईपैड एयर 6th जेनरेशन के साथ बाद वाले वर्जन भी शामिल हैं। CERT-In ने कहा कि यूजर्स को हैकिंग के खतरे से बचने के लिए अपने डिवाइसेज को लेटेस्ट वर्जन वाले ओएस से अपडेट करना होगा।

ये भी पढ़ें:Porsche कार के डिजाइन वाला फोन लॉन्च, डिजाइन ही नहीं फीचर्स भी बनाएंगे दीवाना

मैकबुक, विजन प्रो और ऐपल टीवी यूजर भी खतरे में
19 मार्च को CERT-In ने एडवाइजरी जारी करके कहा ऐपल के मैकबुक, विजन प्रो और ऐपल टीवी यूजर हैकर्स के निशाने पर हैं। इस खतरे से जिन डिवाइसेज को नुकसान पहुंच सकता है, उनमें ऐपल विजन प्रो, ऐपल टीवी एचडी, ऐपल टीवी 4K, ऐपल वॉच सीरीज 4 और इसके बाद वाले वर्जन और ऐपल macOS Soonoma 14 और बाद वाले ए़डिशन शामिल हैं। इन सभी में डिवाइसेज में हैकर डिनायल ऑफ सर्विस से साथ सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बाइपास कर सकते हैं। इससे उन्हें यूजर्स के डिवाइस में मौजूद डेटा का पूरा ऐक्सेस मिल जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें