Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़samsung galaxy ring 2 may launched on 22 jaunary with ai features say reports

Galaxy Ring 2 इस दिन हो सकती है लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिलेगी 7 दिन की बैटरी लाइफ

Samsung अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट रिंग Galaxy Ring 2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि यह 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकती है। नई रिंग AI फीचर्स के साथ आएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 05:26 PM
share Share
Follow Us on

Samsung अपनी नेक्स्ट जनरेशन स्मार्ट रिंग, Galaxy Ring 2 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि नई स्मार्ट रिंग एडवांस्ड फीचर्स और बेहतर ड्यूरेबिलिटी के साथ आएगी। गैलेक्सी रिंग की सफलता के बाद, कंपनी का टारगेट यूजर्स को स्मार्ट रिंग का और भी ज्यादा रिफाइन्ड एक्सपीरियंस प्रदान करना है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो, 'गैलेक्सी रिंग 2' स्मार्ट रिंग, 22 जनवरी को गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान लॉन्च हो सकती है। कहा जा रहा है कि यह AI फीचर्स के साथ आएगी और इसमें पहले से बेहतर IP69 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग मिलेगी। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...

ज्यादा साइज ऑप्शन, AI फीचर्स भी

इंडिया टूडे ने अपनी रिपोर्ट में लीक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गैलेक्सी रिंग 2 के साथ कंपनी साइज ऑप्शन्स का भी विस्तार करेगी, जो वर्तमान के 9 साइज से बढ़कर ग्यारह हो जाएंगे। कंपनी को उम्मीद है कि साइज ऑप्शन बढ़ाने से ज्यादा यूजर्स को कंफर्ट फिटिंग मिलेगी। इसके अलावा, यह भी कहा जा रहा है कि सैमसंग अपनी नई रिंग को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स से लैस करेगी। यह खूबी नई रिंग को, पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाएगी।

फुल चार्ज में 7 दिन चलेगी रिंग

कहा जा रहा है कि रिंग की सबसे बड़ी खासियत में से एक बढ़ी हुई बैटरी कैपेसिटी होगी। रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी रिंग 2 एक बार चार्ज करने पर 7 दिनों तक चलेगी। स्मार्ट रिंग अपने टाइटेनियम फ्रेम और वॉटरप्रूफ क्षमताओं को बनाए रखेगी, लेकिन एक बड़ा बदलाव यह देखने को मिलेगा कि यह IP69 रेटिंग के साथ आएगी, जो पिछली गैलेक्सी रिंग की IP68 रेटिंग की तुलना में बेहतर वॉटर रेजिस्टेंट प्रदान करेगी।

कब लॉन्च होगी गैलेक्सी रिंग 2

सैमसंग ने सबसे पहले जनवरी 2024 में अपने स्मार्ट रिंग कॉन्सेप्ट को टीज किया था, उसके बाद मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में इसे पेश किया गया। ओरिजिनल गैलेक्सी रिंग को जुलाई 2024 में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 के साथ लॉन्च किया गया था और यह अक्टूबर में भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध हुई थी। इस टाइमलाइन को देखते हुए कहा जा सकता है कि कंपनी अपनी नई गैलेक्सी रिंग 2 को लॉन्च करने के लिए भी इसी टाइमफ्रेम का फॉलो करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें