Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these best 50MP AI camera 12GB RAM 5000mah battery Lava smartphones under 10000 rupees here is a full list

10,000 रुपये से कम में खरीदें 50MP AI कैमरा, चकाचक फीचर वाले Lava फोन्स, सबसे सस्ता ₹6999 का

शानदार कैमरे और बैटरी वाले स्मार्टफोन्स को 10,000 रुपये से कम में खरीदना चाहते हैं तो इन फोन्स पर एक बार जरूर नज़र डाल लें। इन फोन्स अभी अमेजन पर बम्पर डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। डिटेल में बताते हैं इन फोन्स के फीचर्स के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on

Best Lava Smartphones Under 10K: देसी कंपनी लावा 10,000 रुपये से कम में कई शानदार कैमरे और बैटरी वाले स्मार्टफोन्स ऑफर करती है। अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो लावा के ये तीन फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। लावा के ये फोन्स 50MP AI कैमरा, 12GB रैम है। इन फोन्स को आप अभी अमेजन से बम्पर डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि लावा के इन फोन्स के फीचर्स और किस फोन पर कितने रुपये की छूट है।

10,000 रुपये से कम में खरीदें 50MP AI कैमरा, चकाचक फीचर वाले Lava फोन्स, सबसे सस्ता ₹6999 का

Lava O3 Pro

लावा का यह फोन 6,999 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है। बैंक कार्ड के साथ आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। फोन UniSoC T606 प्रोसेसर के साथ आता है। Lava O3 Pro में शानदार डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

लावा फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा AI लेंस फीचर के साथ है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो दिनभर चल सकती है।

ये भी पढ़ें:₹10000 से कम में खरीदें 120Hz डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP कैमरा वाले ये 4 बेस्ट फोन

Lava Yuva 5G

लावा युवा 5G फोन 8,270 रुपये में अभी अमेजन पर बेचा जा रहा है। आप बैंक छूट का फायदा लेकर इस फोन और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। कैनरा बैंक से पेमेंट पर आप 750 रुपये की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। बैंक छूट के बाद आप फोन को 7,520 रुपये में फोन को खरीद पाएंगे।

फोन में Android 14 OS के साथ 8GB टोटल रैम के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी AI कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी है।

Lava Blaze 3 5G

अमेजन पर लावा का Vibe Light वाला फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध है। इस फोन पर अभी 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत 10,499 रुपये हो जाती है। कैनरा और फ़ेडरल बैंक के कार्ड से आपको 750 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। बैंक छूट के बाद आप फोन को 9,749 रुपये में खरीद पाएंगे। इस फोन में आपको 12GB तक की एक्सपंडेबल रैम और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है।

फोन मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Lava Blaze 3 5G में डुअल ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है जबकि 2MP का सेकेंडरी एआई कैमरा दिया गया है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।

ये भी पढ़ें:Xiaomi की होली सेल में ₹9000 तक सस्ते हुए 200MP तक कैमरा वाले वाटरप्रूफ Phones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें