पहली बार 8000 रुपये सस्ता मिलेगा Motorola का वॉटरप्रूफ फोन, 50MP सेल्फी कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले से लैस
Motorola Edge 50 Pro Discount: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल में यह फोन 8000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। एज 50 प्रो एक बढ़िया ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को वॉटरप्रूफ बनाता है।
Motorola Edge 50 Pro Discount: फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल जल्द शुरू होने वाली है। यह सेल सबके के लिए 27 सितंबर से स्टार्ट होगी। सेल में कई ब्रांडेड स्मार्टफोन भारी छूट मिलने वाली है। अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो मोटोरोला एज 50 प्रो एक बेस्ट ऑप्शन है। इस सेल में यह फोन 8000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है। डिटेल में जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में:
Motorola Edge 50 Pro पर 8000 रुपये का डिस्काउंट
मोटोरोला Edge 50 Pro के 12GB वेरिएंट को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अब यह फोन फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 8000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये का मिल रहा है। फोन को बैंक ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में ख़रीदा जा सकता है। इसके साथ ही फोन को 4,667 की EMI पर भी ख़रीद सकते हैं। स्मार्टफोन लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी कलर ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन में मेटल फ्रेम डिज़ाइन और वेगन लेदर फिनिश वाला बैक पैनल है।
Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला एज 50 प्रो में एक बड़ा 6.7 इंच pOLED डिस्प्ले है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है जो खरोंच और फोन के गिरने पर भी फोन को बचाता है। मोटोरोला के इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम मिलती है।
मोटोरोला एज 50 प्रो एक बढ़िया ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन के बैक में एक 50MP मुख्य सेंसर, एक 13MP 120° अल्ट्रा-वाइड ऑटोफोकस कैमरा, और एक 10MP 3x टेलीफोटो कैमरा 50x हाइब्रिड ज़ूम है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा है।
एज 50 प्रो स्मार्टफोन में बेहतर मल्टीमीडिया के लिए डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर हैं। फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को वॉटरप्रूफ बनाता है। इसके साथ ही फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी है, जो 125W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।