सिर्फ 23,999 रुपये में आपका होगा 20GB रैम, 50MP सेल्फी कैमरा फोन, मिल रहा ₹4000 सस्ता
Nothing Phone 2a Plus हाल ही में लॉन्च हुआ है। अगर आप इस को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास मौका है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। फोन में 20GB तक की एक्सपेंडेबल रैम है।
नथिंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन Nothing Phone 2a Plus हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके पास मौका है। क्योंकि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इस फोन को 4000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। 27 सितंबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इस फोन को सस्ते में बेचा जाएगा। आइए डिटेल में आपको बताते हैं पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में:
Nothing Phone 2a Plus पर डिस्काउंट और ऑफर्स
नथिंग फोन 2ए प्लस पर बिग बिलियन डेज सेल के दौरान 4,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। फोन पर 2000 रुपये की सीधी छूट और 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। जिससे फोन की कीमत 23,999 रुपये रह जाएगी। वहीं Nothing Phone 2a को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान 18,999 रुपये में बेचा जाएगा।
Nothing Phone 2a Plus में मिलेंगे ये खास फीचर्स
Nothing Phone 2a Plus में 6.7 इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले है। यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर के साथ Mali-G610 MC4 GPU है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो स्मार्टफोन के रियर में 10x डिजिटल जूम और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेल्फी कैमरा है।
कंपनी नए फोन के लिए 3 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इस फोन में 20GB तक की एक्सपेंडेबल रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। Nothing के इस फोन में 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Phone 2a Plus IP54-रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से फोन की सुरक्षा होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।