Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy these three 50MP AI camera 12GB RAM Lava smartphones under 10000 rupees here amazon republic day best deals

₹10,000 से कम में खरीदें 12GB तक रैम, 50MP AI कैमरा वाले Lava के 5G फोन, Amazon की बेस्ट 3 डील

Lava Republic Days Sale: अगर आप 10,000 रुपये से कम में 12GB तक की रैम, 50MP AI कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले फोन्स खरीदना चाहते हैं तो लावा के ये तीन फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। इन फोन्स पर तगड़ी छूट दी जा रही है:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
₹10,000 से कम में खरीदें 12GB तक रैम, 50MP AI कैमरा वाले Lava के 5G फोन, Amazon की बेस्ट 3 डील

Lava Republic Days Sale: देसी कंपनी लावा की रिपब्लिक डे सेल शुरू हो गई है। इस सेल में लावा के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर तगड़ी छूट दी जा रही है। अगर आप 10,000 रुपये से कम में अपने लिए एक शानदार कैमरे और बैटरी वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो लावा के ये तीन फोन आपकी पसंद बन सकते हैं। इन फोन्स को आप अमेजन से खरीद पाएंगे। लावा के इन फोन्स में आपको 12GB तक की रैम, 50MP AI कैमरा और 5000mAh बैटरी मिल जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि लावा के किस फोन पर कितने रुपये की छूट है।

1. Lava Yuva 5G

लावा की रिपब्लिक डे सेल में लावा युवा 5G फोन 8,698 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है। आप बैंक छूट का फायदा लेकर इस फोन और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। BOBCARD से पेमेंट पर आप 750 रुपये की इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। बैंक छूट के बाद आप फोन को 7,948 रुपये में फोन को खरीद पाएंगे।

Lava Yuva 5G फोन पर छूट

फोन में Android 14 पर आधारित OS के साथ 8GB टोटल रैम के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी AI कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी है।

ये भी पढ़ें:6000 रुपए में खरीदें, 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, बड़ी डिस्प्ले वाले दो ऑल राउंडर फोन

2. Lava Blaze 3 5G

सेल में लावा का Vibe Light वाला फोन 10,999 रुपये में उपलब्ध है। BOB और फ़ेडरल बैंक के कार्ड से आपको 750 रुपये की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी। बैंक छूट के बाद आप फोन को 10,249 रुपये में खरीद पाएंगे। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है। स्मार्टफोन मे पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

लावा ब्लेज़ 3 5जी पर डिस्काउंट

Lava Blaze 3 5G स्मार्टफोन में डुअल ​रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 50MP का है जबकि 2MP का सेकेंडरी एआई कैमरा दिया गया है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए यूजर्स को 8MP का फ्रंट कैमरा है।

3. Lava O3 Pro

गणतंत्र दिवस सेल में लावा का यह फोन 6,999 रुपये में अमेजन पर लिस्टेड है। बैंक छूट के रूप में आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह फोन UniSoC T606 प्रोसेसर के साथ आता है।

Lava O3 Pro को बस इतने में खरीदें

Lava O3 Pro में शानदार डुअल रियर कैमरा सेटअप है। लावा फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा AI लेंस फीचर के साथ है और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो दिनभर का बैकअप दे सकता है।

ये भी पढ़ें:Samsung S25 Ultra के आते ही ₹30,056 सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला Galaxy S24 Ultra

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें