Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़200MP camera Samsung Galaxy S24 Ultra price drop by 30056 rupees after launch of Galaxy S25 Ultra check new cost

Galaxy S25 Ultra के आते ही ₹30,056 सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S24 Ultra

Galaxy S24 Ultra at Massive Discount: अब सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra अमेजन पर 1 लाख रुपये से कम में बेचा जा रहा है। अमेजन पर Galaxy S24 Ultra को 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर इसे बेच रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
Galaxy S25 Ultra के आते ही ₹30,056 सस्ता हुआ 200MP कैमरे वाला Samsung Galaxy S24 Ultra

Samsung Galaxy S24 Ultra at Massive Discount: सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा अमेजन पर बिना किसी नियम या शर्त के भारी छूट पर उपलब्ध है। कल सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एस25, एस25+ और एस25 अल्ट्रा को आधिकारिक तौर पर दुनिया भर में लॉन्च किया गया है। यदि आप इनमें से कोई भी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो प्री-ऑर्डर पहले से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर लाइव हैं।

सैमसंग ने एस25 अल्ट्रा के बेस 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट को भारत में 1,29,999 रुपये में पेश किया है। बता दें कि इसी कीमत पर सैमसंग ने पिछले साल आए गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को भी लॉन्च किया था। लेकिन अब सैमसंग गैलेक्सी S24 Ultra अमेजन पर 1 लाख रुपये से कम में बेचा जा रहा है। अमेजन पर Galaxy S24 Ultra को 30 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर इसे बेच रहा है। चलिए डिटेल में आपको बताते हैं इस पूरी डील के बारे में:

ये भी पढ़ें:मेड इन इंडिया होंगे Samsung Galaxy S25 सीरीज के AI फोन, प्लांट में बनेंगे

Samsung Galaxy S24 Ultra पर बम्पर छूट

पिछले साल सैमसंग ने Galaxy S24 Ultra को 1,29,999 रुपये में लॉन्च किया था। अमेजन पर सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का बेस 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट अभी बिना किसी नियम और शर्तों के 30,056 रुपये के डिस्काउंट के बाद 99,943 रुपये में लिस्टेड है।

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ EMI पर खरीदने पर 3000 रुपये की छूट मिल जाएगी जिसके बाद आप 96,943 रुपये में खरीद सकेंगे। इसके अतिरिक्त, यदि आपके पास अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप अतिरिक्त 5 प्रतिशत तत्काल कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, पुराने फोन को एक्सचेंज कर आप फोन को 50 हजार रुपये तक एक्सचेंज छूट का फायदा ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹4000 सस्ता हुआ 108MP बैक, 32MP सेल्फी कैमरा, 16GB रैम फोन, 26 जनवरी तक गजब ऑफर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें