बेहद किफायती दाम में मिल रहे ये तीन LED TV, कीमत केवल 6499 रुपये, फीचर भी जबर्दस्त
यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन जबर्दस्त टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो बिना किसी ऑफर मात्र 6499 रुपये में मिल रहे हैं। खास बात है कि इन टीवी पर आपको कैशबैक भी मिल सकता है। इन टीवी में आपको शानदार डिस्प्ले और ऑडियो भी मिलेगा।
6 से 7 हजार रुपये की रेंज में एलईडी टीवी तलाश रहे हैं, तो हम आपकी थोड़ी हेल्प करने वाले हैं। यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मौजूद तीन जबर्दस्त एलईडी टीवी के बारे में बता रहे हैं, जो बिना किसी ऑफर मात्र 6499 रुपये में मिल रहे हैं। खास बात है कि इन टीवी पर आपको कैशबैक भी मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इन टीवी में आपको बेस्ट-इन-क्लास पिक्चर क्वॉलिटी के साथ शानदार साउंड एक्सपीरियंस भी मिलेगा। हमारी लिस्ट में थॉमसन का भी टीवी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं इन टीवी के बारे में।
KODAK Special Edition 60 cm (24 inch) HD Ready LED Smart Linux TV 2024 Edition with 20W Sound Output (24SE5002)
फ्लिपकार्ट पर कोडैक का यह टीवी केवल 6499 रुपये में मिल रहा है। आप इस टीवी को 229 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो कोडैक के इस टीवी में आपको 1366x768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। बिल्ट-इन वाईफाई और मिराकास्ट वाले इस टीवी का साउंड आउटपुट 20 वॉट का है। 24 इंच का यह टीवी Linux ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
Blaupunkt Sigma 60 cm (24 inch) HD Ready LED Smart Linux TV (24Sigma707)
इस टीवी की कीमत भी 6499 रुपये है। आप इस टीवी को 229 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर खरीद सकते हैं। क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस टीवी में आपको 60Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। यह टीवी 20 वॉट के जबर्दस्त ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। इस टीवी को आप मॉनिटर की तरह भी यूज कर सकते हैं। Linux ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में बिल्ट-इन वाईफाई और मिराकास्ट भी दिया गया है।
Thomson Alpha 60 cm (24 Inch) HD Ready LED Smart Linux TV with 20 W Sound Output (24Alpha001)
थॉमसन के इस टीवी को आप 6499 रुपये में खरीद सकते हैं। यह टीवी भी 229 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर आपका हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो अल्फा सीरीज के इस टीवी में कंपनी 1366x768 पिक्सल रेजॉलूश के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में आपको 20 वॉट का साउंड आउटपुट भी मिलेगा। थॉमसन का यह टीवी Linix OS और क्वॉड-कोर ओएस पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।