Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus Diwali sale announced big discounts on OnePlus 12 and 12R get 9000 rupees discount check all offers

दिवाली पर सस्ते में खरीदें OnePlus के फ्लैगशिप फोन्स, मिल रहा 20000 रुपये तक का डिस्काउंट

OnePlus Diwali Sale: वनप्लस ने आज अपनी दिवाली सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में वनप्लस के फ्लैगशिप फोन्स पर बैंक ऑफर्स के साथ 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Sep 2024 04:32 PM
share Share
Follow Us on

OnePlus Diwali Sale: वनप्लस ने आज अपनी दिवाली सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर आप वनप्लस फैन हैं और अपने लिए एक शानदार फीचर्स वाला फोन लेना चाहते हैं तो वनप्लस की दिवाली सेल का फायदा ले सकते हैं। इस सेल में वनप्लस के फ्लैगशिप फोन्स पर बैंक ऑफर्स के साथ 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 

 

OnePlus Diwali Sale की डेट्स

वनप्लस की दिवाली सेल 26 सितंबर 2024 से लाइव होगी। इस सेल का फायदा आप वनप्लस.इन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स, Amazon.in के साथ-साथ रिलायंस डिजिटल, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, क्रोमा, विजय सेल्स आदि जैसे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से ले सकते हैं।

 

OnePlus Diwali Sale में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर जबर छूट

OnePlus Open

दिवाली सेल में वनप्लस के नए फोल्डेबले स्मार्टफोन वनप्लस ओपन पर शानदार छूट पा सकते हैं। 26 सितंबर से शुरू हो रही सेल में से फोन को 20,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट के साथ ख़रीदा जा सकता है। इसके साथी इस फोन के साथ वनप्लस वॉच 2 फ्री दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहक 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। रेड केबल क्लब के सदस्य oneplus.in से खरीदारी पर 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:₹11,251 सस्ता मिल रहा OnePlus का सुपर कैमरा क्वालिटी, 120Hz डिस्प्ले वाला फोन

OnePlus 12

इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने वनप्लस 12 सीरीज को लॉन्च किया। ग्राहक 26 सितंबर से वनप्लस 12 को डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं और इस फोन के साथ वनप्लस बड्स प्रो 2 फ्री में मिल रहे हैं। वनप्लस 12 खरीदने वाले ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 7,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर ग्राहकों को 2,000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी की आपको पूरे 9000 रुपये की छूट मिल जाएगी।

 

OnePlus 12R

क्रायो-वेलोसिटी कूलिंग सिस्टम के साथ आने वाला वनप्लस के बेस्ट गेमिंग फोन वनप्लस 12आर को 26 सितंबर से चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक की तत्काल बैंक छूट और 6 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। 26 से 28 सितंबर तक, यूजर्स 8+256GB और 16+256GB वैरिएंट पर 5,000 रुपये तक के टेम्पररी प्राइस कीमत का आनंद ले सकेंगे। 29 सितंबर से, खरीदार 8+256GB वेरिएंट पर 5,000 रुपये और 16+256GB वेरिएंट पर 3000 रुपये तक का टेम्पररी प्राइस कट मिलेगा। रेड केबल क्लब के मेंबर्स oneplus.in से 8+256GB वैरिएंट की खरीद पर 2000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:Xiaomi की दिवाली सेल में 54,999 रुपये का मिल रहा 62 हजार वाला 65 इंच Smart TV

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें