Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Samsung Best Selling 4G smartphone at just 7288 rupees have 50MP camera 5000mAh battery get rs 2711 discount

सिर्फ 7288 रुपये में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा वाला बेस्ट सेलिंग फोन, मिल रहा ₹2711 सस्ता

Samsung Best Selling Phone: अगर आप भी 8000 रुपये से कम में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन परफेक्ट है। फोन हाल ही में आई काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में टॉप-10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रहा है। अभी यहां से खरीदें सबसे सस्ते में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
सिर्फ 7288 रुपये में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा वाला बेस्ट सेलिंग फोन, मिल रहा ₹2711 सस्ता

Samsung Best Selling 4G Phone: सैमसंग के इस कम बजट वाले फोन को साल 2024 में बहुत पसंद किया गया है। यह फोन हाल ही में आई काउंटर पॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट में टॉप-10 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रहा है। फोन इस लिस्ट दस फोन्स की लिस्ट का सबसे सस्ता फोन है। अगर आप भी 8000 रुपये से कम में एक अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन परफेक्ट है। हम यहां Samsung Galaxy A05 की बात कर रहे हैं। फोन में आपको 50MP का कैमरा और एक बड़ी बैटरी मिल जाएगी जो नार्मल यूजर के लिए सही है। चलिए आपको बताते हैं कि अभी आप फोन को कहां से सबसे सस्ते में खरीद सकते हैं और फोन की अन्य खासियतों के बारे में:

Samsung Galaxy A05 पर तगड़ी छूट

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर Samsung Galaxy A05 का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट 7,288 रुपये में लिस्टेड है। फोन को Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदने पर आपको 5% का कैशबैक भी मिल जाएगा। बताते चलें कि Galaxy A05 को 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यानी की अभी आपको यह फोन पूरे 2,711 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:iPhone ने दिखाया दम, Samsung को पछाड़ा, देखें टॉप-10 बेस्ट सेलिंग Phone की लिस्ट

Samsung Galaxy A05 की खासियत

Galaxy A05 में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट है। Galaxy A05 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W सुपरफास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

इस स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। Galaxy A05 के साथ कंपनी 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट और 2 ऑपरेटिंग अपग्रेड्स का वादा करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, WiFi, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5mm जैक और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दे रही है। सैमसंग का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, लाइट ग्रीन और सिल्वर में आता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Galaxy A05 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वर्चुअल रैम के जरिए स्टोरेज को 6GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹8000 में खरीदें 50MP कैमरा वाले ये 5 जोरदार Smartphones, रील्स के लिए भी बेस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें