Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy samsung and xiaomi tv at just rupees 12990 43 inch tv available at just rupees 16999

₹12990 में खरीदें सैमसंग और शाओमी का टीवी, 43 इंच वाले की कीमत ₹16999, मिलेगा डॉल्बी साउंड

हम आपको यहां फ्लिपकार्ट पर मिल रहे तीन बेहद किफायती स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और शाओमी के टीवी शामिल हैं, जिन्हें आप बिना किसी ऑफर मात्र 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 01:51 PM
share Share
Follow Us on
₹12990 में खरीदें सैमसंग और शाओमी का टीवी, 43 इंच वाले की कीमत ₹16999, मिलेगा डॉल्बी साउंड

कम कीमत में तगड़े फीचर्स वाला ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी तलाश रहे हैं, तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। हम आपको यहां फ्लिपकार्ट पर मिल रहे तीन बेहद किफायती स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग और शाओमी के टीवी शामिल हैं, जिन्हें आप बिना किसी ऑफर मात्र 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर 43 इंच वाला थॉमसम का ऐंड्रॉयड टीवी 16,999 रुपये में मिल रहा है। ये टीवी शानदार पिक्चर क्वॉलिटी और जबर्दस्त डॉल्बी ऑडियो के साथ आते हैं। आइए डीटेल में जानते हैं इन टीवी के बारे में।

SAMSUNG 80 cm (32 Inch) HD Ready LED Smart Tizen TV with Bezel-Free Design (UA32T4380AKXXL)

सैमसंग का यह टीवी फ्लिपकार्ट पर बिना किसी ऑफर 12,990 रुपये में मिल रहा है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस टीवी में आपको 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी रेडी डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 50Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Tizen ओएस पर काम करने वाले इस टीवी में आपको डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलेगा। आप इसी टीवी को कंप्यूटर के मॉनिटर की तरह भी यूज कर सकते हैं।

Mi by Xiaomi A Series 80 cm (32 inch) HD Ready LED Smart Google TV 2024 Edition

इस टीवी की कीमत 12,990 रुपये है। शाओमी का यह टीवी 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन वाले एचडी रेडी डिस्प्ले के साथ आता है। टीवी में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जबर्दस्त साउंड के लिए आपको इस टीवी में 20 वॉट के साउंड आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो मिलेगा। टीवी का प्रीमियम मेटल बेजललेस डिजाइन आपके रूम के लुक को भी बेहतरीन बना देता है। टीवी में आपको बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें:यूजर्स की मौज, 12GB रैम वाले फोन्स पर तगड़ी डील, सबसे सस्ता 6499 रुपये का

Thomson FA Series 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Android TV with Dolby Digital Plus & Android 11 (43RT1055)

थॉमसन का यह टीवी 16,999 रुपये का मिल रहा है। टीवी में कंपनी कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। यह टीवी 1080 x 1920 पिक्सल रेजॉलूशन वाले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। यह डिस्प्ले 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। टीवी में कंपवी 30 वॉट का साउंड आउटपुट दे रही है। टीवी की साउंड क्वॉलिटी को डॉल्बी डिजिटल और dts TruSurround और जोरदार बना देते हैं। थॉमसन का यह टीवी ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें