Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy Realme NARZO 70X 5G at 1750 rupees discount from realme fan festival sale get it rs 11749

11,749 रुपये में खरीदें 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन, मिलेगी 120Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले भी

Realme NARZO 70X 5G Discount: अगर आप भी 11,000 रुपये से कम में बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाला के 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो ये डिस्काउंट आपके लिए है। डिटेल में जानिए इस ऑफर के बारे में:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 07:53 PM
share Share
Follow Us on

Realme NARZO 70X 5G Discount: ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रियलमी की फैन फेस्टिवल सेल चल रही है। इस सेल में लेटेस्ट लॉन्च हुआ Realme NARZO 70X 5G जबर डिस्काउंट पर मिल रहा है। अगर आप भी 11,000 रुपये से कम में बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाला के 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो ये डिस्काउंट आपके लिए है। आइए डिटेल में जानते हैं इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में:

 

Realme NARZO 70x 5G पर गजब का डिस्काउंट

Realme की फैन फेस्टिवल सेल में Realme NARZO 70x 5G के 6GB रैम कॉन्फ़िगरेशन फोन को सीधे 500 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इसके साथ ही अमेजन 1250 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी दे रहा है, जिससे टोटल छूट 1750 रुपये की हो जाती है। अमेजन पर मिल रहे इस डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को 11,749 रुपये में खरीद पाएंगें।

 

ये भी पढ़ें:Moto ने चुपके से लॉन्च किया Edge 50 Neo; 120Hz OLED डिस्प्ले, 32MP सेल्फी कैमरा

इस फोन को आइस ब्लू और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही BOB Card से EMI पर फोन को खरीदने पर आपको 750 रुपये की छूट मिल जाएगी। वहीं पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 11,000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।

 

Realme NARZO 70x के फीचर्स

रियलमी के सस्ते NARZO 70x 5G फोन एक गोलाकार कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इस फोन को IP54 रेटिंग मिली हुई है, जो इसे पानी और धूल से प्रतिरोधी बनाती है। स्मार्टफोन मिनी कैप्सूल 2.0 प्रदान करता है, जो ऐप्पल के डायनेमिक आइलैंड के समान है।

Realme NARZO 70x 5G में 6.72-इंच एलसीडी स्क्रीन है जो 120 हर्ट्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC प्रोसेसर है। ये फोन Realme UI 5.0, Android 14 पर आधारित है। NARZO 70x 5G की कैमरा कि बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का मोनो कैमरा और LED फ़्लैश है। फोन के में 8MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 15.9 घंटे का YouTube वीडियो प्लेबैक देती है। फोन 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें:आधी कीमत में मिल रहा Samsung का 32MP कैमरा फोन, 49999 रुपये में हुआ था लॉन्च

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें