Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy iPhone 16 iPhone 16 Pro and iPhone 16 plus at 17000 rupees discount on Flipkart Monumental Sale Deals Revealed

Flipkart रिपब्लिक डे सेल में 17000 रुपए तक सस्ते मिलेंगे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus

iPhone 16 Series at Best Discount: फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर 17,000 रुपये तक की छूट पर मिल रही है। देखिए कौनसा फोन पर कितने रुपये मिल रहा सस्ता:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on

iPhone 16 Series at Best Discount: फ्लिपकार्ट की इस साल की सबसे सेल फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। लेकिन सेल शुरू होने से पहले Apple की iPhone 16 सीरीज पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स की डिटेल्स सामने आ गई हैं। तो अगर आप iPhone 16 सीरीज का कोई फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके अच्छा मौका है। इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर 17,000 रुपये तक की छूट पर मिल रही है।

Flipkart Monumental Sale की डेट और बैंक ऑफर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट मॉन्यूमेंटल सेल की तारीख, डील और बैंक ऑफर का खुलासा करती है। ये 13 जनवरी को दोपहर 12 बजे IST से शुरू होगी। ये सेल 19 जनवारी को तक चलेगी। सेल के दौरान, खरीदार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ईएमआई लेनदेन का यूज करके 10 प्रतिशत की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,614 में खरीदें Samsung का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन, 4 साल रहेगा नए जैसा

iPhone 16 सीरीज पर 17000 रुपये तक की छूट

Apple की लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज 13 जनवरी से रियायती कीमतों पर सेल की जाएगी। फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में iPhone 16 सीरीज को 17,000 रुपये तक के डिस्काउंट पर बेचा जाएगा। इस सेल में 15,901 रुपये के डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद iPhone 16 आपको 63,999 रुपये में मिलेगा। iPhone 16 को 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। iPhone 16 Plus सेल में 73,999 रुपये में बेचा जाएगा। iPhone 16 Pro 17000 रुपये की छूट के बाद 102,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वहीं iPhone 16 Pro Max 1,27,900 रुपये में सेल किया जाएगा। ये कीमत फ्लैट छूट और बैंक-आधारित दोनों शामिल हैं।

iPhone 16 सीरीज में मिलेंगे ये खास फीचर्स

iPhone 16/16 Plus

डिस्प्ले: वेनिला आईफोन 16 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है, जबकि 16 प्लस में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है। फोन में सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन हैं और यह 2000nits की पीक ब्राइटनेस है।

प्रोसेसर: ये नई A18 चिप द्वारा संचालित हैं।

कैमरा: iPhone 16 और 16 प्लस में 2x ज़ूम के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर और मैक्रो फ़ंक्शन के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। सामने की तरफ, आपको सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 12MP का शूटर मिलता है।

ओएस: दोनों मॉडल नवीनतम आईओएस 18.2 ओएस को बूट करते हैं।

अन्य: फोन पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग और वाई-फाई 7 से लैस हैं।

ये भी पढ़ें:200 रुपए से कम के प्लान्स: 30 दिन तक No रिचार्ज, रोज मिलेगा 2GB डेटा, फ्री Calls

iPhone 16 Pro/16 Pro Max

डिस्प्ले: iPhone 16 Pro में 6.3-इंच OED डिस्प्ले है, जबकि Pro Max में 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन है। दोनों में 120Hz प्रमोशन सपोर्ट, 2000nits तक की पीक ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ OLED सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले हैं।

प्रोसेसर: प्रो मॉडल A18 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित हैं।

कैमरा: iPhone 16 Pro में 48MP प्राइमरी कैमरा, 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5x ज़ूम के साथ 12MP टेलीफोटो लेंस है। दोनों मॉडल में 12MP का फ्रंट कैमरा है।

अन्य: फोन IP68 रेटिंग और डॉल्बी एटमॉस से लैस हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें