Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy iPhone 14 at 11991 rupees discount before iphone 16 launch check this shocking deal of amazon flipkart

11,991 रुपये तक सस्ता मिल रहा iPhone 14, सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका

iPhone 14 at Massive Discount: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। और इसी बीच iPhone 14 पर 11,000 रुपये से तक की छूट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दे रही हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 04:42 PM
share Share
Follow Us on

iPhone 14 at Massive Discount: अपकमिंग Apple iPhone 16 सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अब बस कुछ ही दिन बाद 9 सितंबर को iPhone 16 लॉन्च हो जाएगा। लेकिन इसके आने से पहले iPhone 14 पर 11,000 रुपये से तक की छूट ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दे रही हैं। नए फ़ोन की लॉन्च की खबर से पर iPhone 14 बढ़िया ऑफर्स मिल रहे हैं। ऐसे में यदि आप iPhone 14 खरीदना चाह रहे हैं, तो इस छूट का फायदा उठा सकते हैं।

 

iPhone 14 पर बड़ी छूट

iPhone 14 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल कंपनी ने 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन आईफोन 15 के लॉन्च से समय iPhone 14 को 10,300 रुपये सस्ता कर दिया गया था, जिसके बाद आईफोन 14 की कीमत 69,600 रुपये रह गई। अब इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 11,991 रुपये की छूट के बाद 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

 

ये भी पढ़ें:खत्म होगा OnePlus 13 का इंतजार, अगले महीने जबरदस्त फीचर्स के साथ हो सकता लॉन्च

वहीं अमेजन पर इस फोन को 9,090 रुपये के डिस्काउंट के बाद 60,900 रुपये में बेचा जा रहा है। दोनों ई-कॉमर्स साइट बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी दे रही हैं जिनका फायदा उठा कर कीमत को और कम किया जा सकता है।

 

iPhone 14 की खासियत

Apple iPhone 14 में 12MP का बैक और 12MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में A15 Bionic Chip दी गई है। इस फोन में 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है। फोन Hexa-Core प्रोसेसर और वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। फोन को ब्लैक, बैंगनी, स्काई ब्लू, लाल, नीला में ख़रीदा जा सकता है।

 

ये भी पढ़ें:9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 48MP कैमरा, लेदर बैक, AI फीचर्स वाला फोन, ₹1000 की छूट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें