Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OnePlus 13 coming soon launch timeline pricing specs Leaked check all we know so far

खत्म होगा OnePlus 13 का इंतजार, अगले महीने इन जबरदस्त फीचर्स के साथ हो सकता है लॉन्च

एंड्रॉयड यूजर्स OnePlus 13 के लॉन्च का इंतज़ार कर रहे हैं। OnePlus 13 के कुछ फीचर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं। वनप्लस 13 के अगले महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:04 PM
share Share

जहां एक तरफ iOS यूजर्स iPhone 16 का इंतज़ार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एंड्रॉयड यूजर्स OnePlus 13 के लॉन्च का वेट कर रहे हैं। किफायती कीमत और बढ़िया हार्डवेयर के कारण वनप्लस 12 को सबसे अच्छे फ्लैगशिप फोन में से एक माना जाता है। अब कंपनी वनप्लस 12 के अपग्रेडेड फोन को लाने की तैयारी कर रही है जो वनप्लस 13 होगा। OnePlus 13 के कुछ फीचर्स, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन डिटेल्स ऑनलाइन सामने आई हैं।

 

OnePlus 13: लॉन्च टाइमलाइन

वनप्लस 13 के अगले महीने की शुरुआत में चीन में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस रिलीज के बारे में अफवाहें जोरो पर हैं और वनप्लस चीन के अध्यक्ष, लुईस जी ने भी इसका संकेत दिया है। जी ने वीबो पर घोषणा की है कि दूसरी जनरेशन की बीओई एक्स-सीरीज़ डिस्प्ले, जिसे बीओई एक्स2 के नाम से जाना जाता है, अक्टूबर में शुरू होगी। चूंकि वनप्लस 12 में फर्स्ट जनरेशन की बीओई एक्स-सीरीज़ स्क्रीन थी, इसलिए माना जा रहा है कि वनप्लस 13 में उन्नत बीओई एक्स2 पैनल की सुविधा है।

 

ये भी पढ़ें:77 दिन तक रिचार्ज की टेंशन खत्म, जी भर करें बातें, पाएं डेटा-SMS, कीमत 500 से कम

OnePlus 13 की कीमत (संभावित)

वनप्लस 12 को भारत में जनवरी 2024 में 64,999 रुपये से लॉन्च किया गया था। ऐसी अफवाह है कि वनप्लस 13 की कीमत भी इसी ही रेंज होगी।

 

OnePlus 13 के अब तक लीक हुए स्पेसिफिकेशन

कई लीक से पता चलता है कि वनप्लस 13 वनप्लस 12 की तुलना में कई अपग्रेड के साथ आएगा। अफवाहों की मानें तो नए फोन में फ्लैगशिप चिपसेट, बेहतर रियर कैमरे, एक बड़ी बैटरी, लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट होगा। वनप्लस 13 में 2K रिज़ॉल्यूशन और LTPO तकनीक के साथ 6.8 इंच का माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले होने की अफवाह है। संभावना है कि वनप्लस 13 वनप्लस 12 पर देखे गए गोलाकार कैमरा मॉड्यूल को बरकरार रखेगा।

डिवाइस के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है। वनप्लस 13 में बेहतर ज़ूम के लिए पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ मल्टी-फोकल कैमरा सिस्टम की सुविधा होने की उम्मीद है। ट्रिपल-कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। फोन में 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें:ये है 120Hz डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता OnePlus फोन, मिलती है स्मूद स्क्रीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें