Apple Watch पर पहली बार ₹10 हजार की छूट, ₹20 हजार से कम रह गई कीमत
अमेजन पर चल रही Great Republic Day Sale के दौरान ग्राहकों को Apple Watch SE (2nd Gen) खास छूट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इसपर करीब 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है।
सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच मॉडल्स की बात करें तो Apple Watch का जिक्र जरूर होता है क्योंकि इसे सबसे पावरफुल वियरेबल के तौर पर देखा जाता है। ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इसका ऐक्सेस मिल सके, इसके लिए ऐपल की ओर से SE मॉडल लॉन्च किया गया था। अब Amazon पर ग्राहकों को Apple Watch SE (2nd Gen) को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है।
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Republic Day Sale चल रही है। इस सेल के दौरान ढेरों डिवाइसेज को ओरिजनल प्राइस के मुकाबले खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। 40mm डायल के साथ आने वाले वियरेबल Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और इसपर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं।
इस कीमत पर खरीद सकते हैं Apple Watch
Apple Watch SE (2nd Gen, 2023) के 40mm वेरियंट को भारतीय मार्केट में 27,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब 30 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 19,299 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। अगर ग्राहक SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है।
पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 17,400 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। इसे कई कलर ऑप्शंस- स्टारलाइट, मिडनाइट, लेक ग्रीन, सिल्वर, ब्लू क्लाउड वगैरह में खरीदा जा सकता है।
ऐसे हैं Apple Watch SE (2nd Gen) के फीचर्स
ऐपल वॉच में 40mm साइज वाला डायल और एल्युमिनियम बॉडी वाला बिल्ड मिलता है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और ढेरों हेल्थ एंड फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। WatchOS 11 के चलते इसमें यूजर्स अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से ऐप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही Apple Watch SE (2nd Gen) से बिना iPhone के कॉलिंग या मेसेजिंग का विकल्प मिल जाता है। इसमें WiFi 4 और Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी दी गई है और यह दमदार बैटरी ऑफर करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।