Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 55 inch TCL Smart TV under 30000 rupees in Amazon Festive Sale with coupon and amazon offers

पहली बार ₹26,990 में 55 इंच का ब्रैंडेड Smart TV, सेल खत्म होने से पहले मौका

अमेजन पर चल रही फेस्टिव सेल के दौरान ग्राहकों को 55 इंच स्क्रीन साइज वाला TCL Smart TV बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इस टीवी को ओरिजनल प्राइस के आधे से भी कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 07:11 AM
share Share

दिवाली के मौके पर नया स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो आपको बड़ा मौका Amazon Great Indian Festival Sale में मिल रहा है। यह सेल खत्म होने वाली है और इससे पहले खास डील का फायदा ग्राहक जरूर उठाना चाहेंगे। कई बार बजट कम होने के चलते ब्रैंड या फिर स्क्रीन साइज से समझौता करना पड़ता है, लेकिन डिस्काउंट के चलते पूरे 55 इंच डिस्प्ले वाला TCL स्मार्ट टीवी ग्राहकों को 30 हजार रुपये से कम में मिल रहा है।

ग्राहकों के लिए अमेजन पर फेस्टिव सेल 29 अक्टूबर को खत्म हो रही है और उससे पहले कुछ डील्स का फायदा लेना चाहिए। TCL की V6B Series का 55 इंच स्क्रीन साइज वाला स्मार्ट टीवी फ्रेमलेस डिजाइन और एडवांस्ड फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा टीवी में 4K HDR रेजॉल्यूशन मिल रहा है और Dolby Audio का सपोर्ट मिल जाता है। यह Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और इसमें प्ले स्टोर के जरिए ढेरों ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹12 हजार से कम में LG Smart TV खरीदने का मौका, सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट

इन ऑफर्स के साथ खरीदें TCL स्मार्ट टीवी

TCL 4K Ultra HD Smart LED Google TV (55V6B) को Amazon पर फेस्टिव सेल के दौरान 29,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और यह टीवी लॉन्च प्राइस के आधे से कम में मिल रहा है। इसपर 1,500 रुपये का कूपन डिस्काउंट और चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 1500 रुपये तक का ही कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। इन ऑफर्स का फायदा उठाया जाए तो टीवी की कीमत 26,990 रुपये रह जाएगी।

ग्राहक चाहें तो इस स्मार्ट टीवी को नो-कॉस्ट EMI पर भी ऑर्डर कर सकते हैं। इस मॉडल पर दो साल की वारंटी का फायदा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:नया Smart TV खरीदने का बड़ा मौका, डिस्काउंट के बाद ₹7000 से कम हुई कीमत

ऐसे हैं TCL स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशंस

बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी में 55 इंच का 4K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। टीवी में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज मिलता है और 64-bit क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आई-केयर मोड के अलावा गूगल असिस्टेंट सपोर्ट और वेब ब्राउजर के अलावा स्क्रीन मिररिंग का विकल्प मिलता है। यह टीवी Prime Video, Netflix, Hotstar, Zee5 और बाकी OTT ऐप्स सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें