Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़big smart TV with powerful audio and premium design in just 6000 rupees

केवल 6000 रुपये में लूट लो बड़ा Smart TV, पावरफुल ऑडियो और प्रीमियम डिजाइन

बड़े डिस्प्ले वाला पावरफुल स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आपको Flipkart का रुख करना चाहिए। यहां Kodak Special Edition Smart TV मॉडल केवल 6000 रुपये के करीब कीमत में मिल रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 12:11 PM
share Share
Follow Us on

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं लेकि कम बजट होने के चलते ब्रैंड या फिर फीचर्स से समझौता कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर ग्राहक Kodak का स्मार्ट टीवी सस्ते में ऑर्डर कर सकते हैं और इसकी कीमत 6000 रुपये के करीब रह गई है। यह लेटेस्ट मॉडल न्यू यॉर्क में डिजाइन किया गया है और यह एक स्पेशल एडिशन टीवी है।

Kodak Special Edition स्मार्ट टीवी में मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो यह एक ओम्नी-फंक्शनल स्मार्ट टीवी है। यानी कि इसमें एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग और वर्क सब किए जा सकते हैं। यह टीवी Linux सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करता है और इसमें Vivid कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। टीवी 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल ऑफर करता है और इसमें सिनेमैटिक पिक्चर क्वॉलिटी का मजा यूजर्स को मिलता है।

ये भी पढ़ें:बड़ी 50 इंच स्क्रीन वाले धांसू Smart TV सस्ते में, इन टॉप-5 मॉडल्स पर बंपर छूट

सस्ते में ऐसे खरीदें Kodak Smart TV

बड़े 24 इंच स्क्रीन साइज वाले ब्रैंडेड स्मार्ट टीवी को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 6,399 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है, जो इसके लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद कम है। इसके अलावा Flipkart Axis Bank Credit Card से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद टीवी की कीमत 6000 रुपये के करीब रह जाएगी।

पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए यह स्मार्ट टीवी खरीदना चाहें तो 3,100 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकता है। इस टीवी पर सालभर की वारंटी और एक्सेसरीज पर 6 महीने की वारंटी ऑफर की जा रही है।

ये भी पढ़ें:₹25 हजार से कम में 55 इंच वाले Smart TV, इन टॉप-3 मॉडल्स पर सबसे बड़ी छूट

ऐसे हैं Kodak Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

Kodak स्मार्ट टीवी में 24 इंच का HD Ready डिस्प्ले 1366x768 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें Linux ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है और दमदार ऑडियो के लिए 20W क्षमता वाले स्पीकर्स दिए गए हैं। बजट टीवी में दो HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं और बिल्ट-इन WiFi मिलता है। यह टीवी Prime Video और Youtube जैसे ऐप्स का सपोर्ट ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें