Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 4G phones from starting price of just 999 rupees here are the top 3 models

मौका! 999 रुपये कीमत पर खरीदें 4G फोन, यहां देखें टॉप-3 मॉडल्स की लिस्ट

अगर आपको नया फीचर फोन खरीदना है और 4G कनेक्टिविटी का फायदा चाहते हैं तो अमेजन पर बढ़िया डील्स मिल रही हैं। आप जियोफोन मॉडल्स के अलावा नोकिया डिवाइस भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 08:29 AM
share Share

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर कई प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं और आप कम बजट में भी नया फोन खरीद सकते हैं। अगर आपको 4G फोन खरीदना है और स्मार्टफोन के बजाय किसी फीचर फोन की तलाश में हैं तो दमदार डील्स का फायदा मिल सकता है। हम ऐसे तीन फीचर फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 999 रुपये जितनी शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इनकी लिस्ट में जियो के नए फीचर फोन्स भी शामिल हैं और सभी में UPI पेमेंट्स का सपोर्ट मिलता है।

Jio Bharat K1 Karbon 4G

ग्राहकों को अमेजन से केवल 999 रुपये में यह जियो फोन खरीदने का विकल्प मिल रहा है। इस फोन में कॉम्पैक्ट डिजाइन के अलावा 1.77 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है। इस फोन में बड़े कीपैड के अलावा जियो ऐप्स का ऐक्सेस मिलता है, जिनकी लिस्ट में JioCinema, Jio Saavn और JioPay वगैरह शामिल हैं। दमदार बैटरी के साथ इस फोन में सिंगल डिजिटल कैमरा और स्पीकर यूनिट मिलती है।

ये भी पढ़े:₹10 हजार से कम में 50MP Sony AI कैमरा वाला 5G फोन, बंपर ऑफर के साथ बड़ी छूट

Jio Bharat J1 4G

जियो के नए फीचर फोन की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है और इसमें 2.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर फोन में JioCinema ऐप के साथ लाइव स्पोर्ट्स देखा जा सकता है और JioTV ऐप्स के साथ टीवी चैनल्स का ऐक्सेस मिल जाता है। इसमें 2500mAh बैटरी के साथ दमदार बैकअप मिलता है और बैक पैनल पर कैमरा के साथ ऊपर टॉर्च मिलता है।

ये भी पढ़े:₹6000 से कम में iPhone 15 जैसे फीचर वाला फोन, डुअल स्पीकर्स और 8GB रैम

Nokia 106 4G

नोकिया के इस फीचर फोन को अमेजन से खास छूट पर ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी कीमत 2,049 रुपये हो गई है। इस डिवाइस में UPI पेमेंट का सपोर्ट दिया गया है और बड़े बटन्स वाला कीपैड मिलता है। इसमें FM रेडियो और MP3 प्लेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें