Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 200MP camera phone under 20000 rupees after special discount check Redmi Note 13 Pro 5G deal

200MP कैमरा वाला फोन अब 20 हजार रुपये से कम में, कहीं चूक ना जाएं ये डील

शाओमी का 200MP ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाला Redmi Note 13 Pro 5G स्मार्टफोन खास छूट पर मिल रहा है। इस डिवाइस को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर Flipkart से खरीदा जा सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 10:21 AM
share Share
Follow Us on

नया फोन खरीदते वक्त ज्यादातर ग्राहकों का फोकस दमदार कैमरा सेटअप पर होता है। फोन का इस्तेमाल कॉलिंग और सोशल मीडिया के अलावा फोटोज क्लिक करने और वीडियो बनाने के लिए जमकर किया जाता है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो समझौता करने की जरूरत नहीं है। 200MP कैमरा के साथ आने वाले Redmi Note 13 Pro 5G को खास डिस्काउंट के चलते 20 हजार रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है।

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Redmi Note 13 Pro 5G को डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और अलग से बैंक ऑफर्स का फायदा मिल रहा है। ग्राहक चाहें तो पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए अतिरिक्त छूट ले सकते हैं। इस डिवाइस में 1.5K AMOLED डिस्प्ले के अलावा डबल-साइडेड ग्लास बॉडी दी गई है और इसपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा मिलती है। यह Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में लॉन्च हुआ Redmi 14C 5G, कैमरा और परफॉर्मेंस सब मस्त

इन ऑफर्स के साथ खरीदें Note 13 Pro 5Gru

डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट को Flipkart पर केवल 19,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और बड़ा फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Credit Card के जरिए भुगतान करते हैं तो 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिलेगा। इसके अलावा कॉम्बो परचेज पर भी एक्सट्रा छूट मिल रही है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में अधिकतम 11,350 रुपये तक की छूट मिल सकती है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन को मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। यह डिवाइस आर्कटिक वाइट, कोरल पर्पल, मिडनाइट ब्लैक और स्कारलेट रेड जैसे कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:सही बजट में सही फोन की तलाश? ₹30 हजार से कम में ये रहीं टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स

ऐसे हैं Redmi Note 13 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

शाओमी रेडमी नोट सीरीज के फोन में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले हाई-रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 1800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 5G प्रोसेसर मिलता है और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। बैक पैनल पर मिलने वाले कैमरा सेटअप में 200MP मेन सेंसर OIS के साथ, 8MP सेकेंडरी और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 13 Pro 5G में 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है और इसकी 5100mAh क्षमता वाली बैटरी को 67W Turbo Charge फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें