Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़buy 12gb ram smartphone under 7000 rupees in amazon sale here are the details

₹7000 से कम में 12GB रैम वाला फोन, Amazon Sale की इस डील ने कर दिए मजे

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों Great Summer Sale चल रही है। इस सेल में ग्राहकों को 12GB तक रैम वाला स्मार्टफोन 7000 रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। itel P55 के 4G और 5G वेरियंट्स दोनों पर छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 6 May 2024 01:39 PM
share Share
Follow Us on

कम बजट में दमदार स्मार्टफोन की तलाश है तो Amazon पर चल रही Great Summer Sale में आपकी नजर एक खास डील तक जरूर पहुंचनी चाहिए। ग्राहकों को 12GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज ऑफर करने वाले itel P55 5G पर जबरदस्त डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और इसे 6000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए इस डील के बारे में आपको बताएं।

itel P55 को कंपनी ने दमदार प्रोसेसर, 50MP कैमरा सेटअप और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी के साथ बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया है। इस डिवाइस के दो वेरियंट्स- 4G और 5G अमेजन पर सेल के दौरान लिस्टेड हैं और इन दोनों पर ही छूट मिल रही है। वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ इस फोन की रैम 12GB तक बढ़ सकती है।

 

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम में ढेर सारे गैजेट्स; Amazon के इन ऑफर्स ने चौंकाया; लिस्ट

इतनी कीमत पर खरीद सकते हैं फोन

itel P55 4G के 4GB+128GB वेरियंट को सेल के दौरान 7,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है, लेकिन चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान की स्थिति में कीमत 7,000 रुपये से कम रह जाएगी। इसके अलावा itel P55 5G को 10,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और यह 6GB+128GB वेरियंट की कीमत है। इसपर बैंक ऑफर के साथ 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

पहला मॉडल ऑरोरा ब्लू और ब्लैक कलर्स में, वहीं 5G मॉडल गैलेक्सी ब्लू और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। दोनों ही स्मार्टफोन्स पर पुराने फोन के बदले बड़े एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है। हालांकि इस एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें:₹12000 से सस्ते में ये 40 इंच स्मार्ट टीवी, Amazon Sale में लूट

ऐसे हैं itel P55 के स्पेसिफिकेशंस

बजट स्मार्टफोन में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दिया गया है। स्टाइलिश डिजाइन वाले इस फोन में MediTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है। ऑथेंटिकेशन के लिए इसमें साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बात कैमरा की करें तो itel P55 5G के रियल पैनल पर 50MP AI डुअल कैमरा और सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसकी 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें