Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Budget 2024 Smartphones and mobile chargers may get cheaper in India as the government reduces customs duty

बजट 2024 में बड़ा तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन और मोबाइल चार्जर

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 पेश करते हुए स्मार्टफोन ग्राहकों और मैन्युफैक्चरर्स को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने मोबाइल फोन्स और चार्जर्स के लिए बेसिक कस्टम ड्यूटी में कटौती की है, जिसके बाद उनके सस्ते होने की उम्मीद की जा रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 23 July 2024 12:39 PM
share Share
Follow Us on

बजट 2024 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन और इससे जुड़े कंपोनेंट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाने का बड़ा ऐलान किया है। इसका सीधा असर मार्केट में मौजूदा स्मार्टफोन्स, मोबाइल डिवाइसेज और मोबाइल चार्जर्स की कीमत पर पड़ेगा। कुल मिलाकर नए बजट में स्मार्टफोन खरीदने वालों से लेकर मैन्युफैक्चरर्स और टेक ब्रैंड्स तक को बड़ी राहत मिली है और कस्टम ड्यूटी में हुए बदलाव के चलते बड़ी बचत होने वाली है। आइए इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं और समझते हैं कि मार्केट में क्या बदलने वाला है।

वित्तमंत्री ने अपने भाषण में कहा, “मैं मोबाइल फोन, मोबाइल PCBs और मोबाइल चार्जर्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (BCD) घटाकर 15 प्रतिशत प्रस्तावित कर रही हूं।” आपको याद दिला दें, इससे पहले सरकार ने जनवरी में स्मार्टफोन्स कंपोनेंट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 10 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। अब BCD में 5 प्रतिशत की सीधी कटौती का ऐलान साफ करता है कि सरकार ना सिर्फ देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है, बल्कि ग्राहकों को भी कम दाम के साथ राहत देने की ओर कदम बढ़ा रही है।

ये भी पढ़ें:आपके नाम पर रजिस्टर्ड हैं कितने नंबर? यह है चेक करने का सबसे आसान तरीका

क्या हैं BCD में हुए नए बदलाव के मायने?

BCD या फिर बेसिक कस्टम ड्यूटी का भुगतान टेक ब्रैंड्स या मैन्युफैक्चरर्स को अपने डिवाइसेज या फिर कंपोनेंट्स दूसरे देशों से भारत में मंगवाने पर करना होता है। इस कस्टम ड्यूटी में कटौती का मतलब है कि मैन्युफैक्चरर्स को कम भुगतान करना होगा और इसका असर डिवाइसेज, स्मार्टफोन्स, मोबाइल चार्जर्स और कंपोनेंट्स की कीमत पर पड़ेगा। दरअसल, डिवाइसेज पर लगने वाले टैक्स और BCD जैसे अतिरिक्त खर्च मार्केट में उनकी कीमत तय करते हैं।

देश में मैन्युफैक्चरिंग को भी मिलेगा बढ़ावा

सरकार की ओर से बजट 2024 में किए गए बदलाव दर्शाते हैं कि सरकार ग्लोबल टेक ब्रैंड्स और मैन्युफैक्चरर्स के लिए भारत को एक मार्केट ही नहीं, बल्कि मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर भी ओपेन करना चाहती है। गूगल से लेकर ऐपल और शाओमी तक, कई ब्रैंड्स अपने डिवाइसेज भारत में मैन्युफैक्चर कर रहे हैं और कस्टम ड्यूटी में कटौती के चलते उनकी मैन्युफैक्चरिंग या प्रोडक्शन कॉस्ट भी कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पासपोर्ट के लिए घर बैठे कर सकते हैं अप्लाई, ऑनलाइन फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स

सरकार ने उन कंपोनेंट्स और मिनरल्स के लिए भी BCD कम कर दी है, जिनका इस्तेमाल लिथियम-आयन बैटरीज बनाने के लिए किया जाता है। जो भी डिवाइसेज रीचार्जेबल बैटरी के साथ आते हैं, उनमें Li-on बैटरी इस्तेमाल होती है। इसके अलावा मोबाइल फोन PCBs (फोन्स में लगने वाले इंसुलेटिंग मैटीरियल बोर्ड्स) भी पहले के मुकाबले सस्ते होंगे, जिसकी वजह से फोन और अन्य डिवाइसेज रिपेयर करवाने का खर्च भी पहले के मुकाबले कम हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें