Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl upgrade speed and data benefits of its rs 599 fibre basic plus plan check details

अब इस पुराने ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगी 100Mbps स्पीड, 4000GB डेटा; 3 महीने FREE सर्विस

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को चुपके से एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, बीएसएनएल ने चुपचाप अपने 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले डेटा और स्पीड बेनिफिट को अपग्रेड कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 May 2024 09:08 AM
share Share
Follow Us on

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को चुपके से एक बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल, बीएसएनएल ने चुपचाप अपने 599 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले डेटा और स्पीड बेनिफिट को अपग्रेड कर दिया है। 599 रुपये का प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो कम कीमत में तेज इंटरनेट स्पीड और ढेर सारा डेटा चाहते हैं और अब बेनिफिट्स में अपग्रेड होने के साथ ही और भी ज्यादा पैसा वसूल प्लान बन गया है। इस प्लान में पहले क्या मिलता था और इसके नए बेनिफिट्स क्या है और आप कैसे इसे 3 महीने फ्री में यूज कर पाएंगे, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ...

चलिए एक नजर डालते हैं BSNL Rs 599 Fibre Basic Plus Plan में अब क्या नया मिलेगा:

प्लान के पुराने बेनिफिट्स:

बता दें कि बीएसएनएल के 599 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लस प्लान को 2020 में लॉन्च किया गया था और और तब से अब तक यह ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। पहले इस प्लान में, ग्राहकों को 60 Mbps डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ-साथ 3.3TB (यानी 3300 GB) मंथली डेटा मिलता था। डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद, इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps रह जाती थी।

प्लान के नए बेनिफिट्स:

अब, बीएसएनएल के 599 रुपये वाले फाइबर बेसिक प्लस प्लान में ग्राहकों को पूरे 100 Mbps की स्पीड और 4TB (4000 GB) मंथली डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी ग्राहकों 4 Mbps स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकेंगे। यानी ने केवल मंथली डेटा की लिमिट बढाई गई है बल्कि स्पीड में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा, डेटा समाप्त होने के बद भी अब पहले से ज्यादा स्पीड मिलेगी। 599 रुपये में वाकई यह एक शानदार विकल्प है।

ये भी पढ़ें:कॉल आने पर ट्रूकॉलर का AI करेगा आपकी आवाज में बात, ऐसे यूज करें फीचर

इस प्लान को आप 3 महीने मुफ्त में यूज कर सकते हैं

दरअसल, लंबी वैलिडिटी करा विकल्प चुनने वाले ग्राहकों को बीएसएनएल मुफ्त में एडिशनल वैलिडिटी प्रदान करता है। अगर आप 12 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो आपको 1 महीने की फ्री वैलिडिटी मिलेगी। इसके लिए आपको एकमुश्त 7,188 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि अगर आप 24 महीने का विकल्प चुनते हैं, तो बीएसएनएल 3 महीने की फ्री वैलिडिटी देता है। इसके लिए आपको 14,376 रुपये का एकमुश्त पेमेंट करना होगा। (नोट- प्लान की कीमत में 18% GST अलग से जुड़ेगा।)

BSNL के पास 599 रुपये का एक और प्लान

हालांकि, बीएसएनएल के पास 599 रुपये का एक और प्लान है, जिसका नाम फाइबर बेसिक ओटीटी है। इस प्लान में ग्राहकों को 75 Mbps की स्पीड के साथ 4TB मंथली डेटा मिलता है। लेकिन खास बात यह है कि इस प्लान में ग्राहकों को Disney+ Hotstar Super का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

ऊपर बताए गए सभी प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फ्री लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलता है। बस लैंडलाइन इंस्ट्रूमेंट ग्राहक को अलग से खुद खरीदना होगा। (ऊपर बताए प्लान्स की कीमतों में फिलहाल GST शामिल नहीं है लेकिन ध्यान रहें कि फाइनल बिल में 18% GST भी जुड़े के आएगा।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें