घर बैठे मिल जाएगा SIM कार्ड, बीएसएनएल ने इन शहरों में शुरू की सर्विस; ऐसे करें ऑर्डर
BSNL की सिम खरीदने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। BSNL ने अपने ग्राहकों के घरों तक सिम कार्ड पहुंचाना शुरू कर दिया है। कैसे करें ऑर्डर, चलिए डिटेल में बताते हैं
BSNL की सिम खरीदने के लिए अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अब कंपनी अपने ग्राहकों को घर पर ही सिम मुहैया करा रही है। दरअसल, भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों के घरों तक सिम कार्ड पहुंचाना शुरू कर दिया है। लेकिन यह सर्विस पूरे देश में उपलब्ध नहीं है। शुरुआत में, बीएसएनएल केवल गुरुग्राम और गाजियाबाद में ही सिम कार्ड की होम डिलीवरी कर रहा है। यह फिलहाल प्रीपेड कनेक्शन के लिए है, और आप इस वेब पेज पर जाकर अपने लिए सिम ऑर्डर कर सकते हैं - https://prune.co.in/mno-bsnl/.
बीएसएनएल ने ग्राहकों को सिम कार्ड देने के लिए प्रून (Prune) के साथ साझेदारी की है। हालांकि, प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर पहले से ही यह सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहे हैं लेकिन अच्छी बात है कि अब बीएसएनएल ने भी इसे शुरू कर दिया है। आप बीएसएनएल के प्लान्स में से किसी एक को चुन सकते हैं और फिर ऑर्डर दे सकते हैं, इसके लिए आप Google Play Store पर प्रून ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऑर्डर करने के लिए आपको अपनी पर्सनल डिटेल जैसे की फोन नंबर और डिलीवरी एड्रेस दर्ज करना होगा। उसके बाद, सिम ग्राहक के घर पर डिलीवर कर दिया जाएगा। याद रहें कि यह सुविधा फिलहाल गुरुग्राम या गाजियाबाद में शुरू की गई है, अगर आप भी यहां रहते हैं तो कंपनी की इस सर्विस को एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
क्या सिम डिलीवरी से बीएसएनएल को नए ग्राहक जोड़ने में मदद मिलेगी?
पिछले कई सालों से बीएसएनएल हर तिमाही में अपने ग्राहक खोता जा रहा है। ऐसा इसलिए नहीं है कि टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों को सिम नहीं देती, बल्कि इसकी वजह नेटवर्क सर्विसेस हैं। सबसे पहले, बीएसएनएल को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह निजी टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करने के लिए देश के हर कोने में 4G नेटवर्क तैनात करे।
उसके बाद, घर पर सिम डिलीवरी और अन्य चीजें बड़ा अंतर पैदा करेंगी। लगातार ग्राहक खोने के कारण वित्त वर्ष 24 में बीएसएनएल की मोबाइल सर्विसेस का राजस्व कम हुआ। यदि दूरसंचार कंपनी आने वाले समय में हाई-स्पीड नेटवर्क नहीं लगाती है, तो बीएसएनएल के लिए आने वाला समय मुश्किल हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।