Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl offer 455 days validity at rs 6 per day with this prepaid plan

एक रिचार्ज में 455 दिनों की वैलिडिटी, रोज का खर्च 6 रुपये, डेली 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग भी

आज हम आपको BSNL के 2998 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 455 दिन की वैलिडिटी मिलती है यानी पूरे 455 दिनों तक बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 June 2024 03:57 PM
share Share

भले ही BSNL के पास एयरटेल और जियो से कम ग्राहक हैं लेकिन अपने यूनिक प्लान्स के मामले में बीएसएनएल सबसे आगे हैं। अगर आप बार -बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते हैं, तो बीएसएनएल के पास आपके लिए एक यूनिक वैलिडिटी वाला प्लान है। हम जिस प्लान के बारे में आपको बताने जा रहा हैं, उसमें पूरे 455 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में रोज 3GB डेटा भी मिलता है वो भी करीब 6 रुपये के खर्च में। इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान एयरटेल, जियो के पास भी नहीं है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस यूनिक प्लान के बारे में सबकुछ...

एक रिचार्ज में मिलेगा पूरे 455 दिनों की वैलिडिटी

दरअसल, हम बीएसएनएल के 2998 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में बात कर रहे हैं। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 455 दिन की वैलिडिटी मिलती है यानी पूरे 455 दिनों तक बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6.58 रुपये आता है।

लंबी वैलिडिटी के अलावा, प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल (लोकल/एसटीडी) भी मिलते हैं। इस प्लान में, ग्राहकों को डेली 3GB डेटा मिलता है यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 1365GB डेटा। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी 40kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रखा जा सकता है। इतना ही नहीं, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

लेकिन ध्यान रहें कि वर्तमान में यह प्लान केवल जम्मू और कश्मीर सर्कल में ही उपलब्ध है।अगर आप भी इस क्षेत्र में रहते हैं, तो इस प्लान को आजमा सकते हैं। बीएसएनएल 2998 प्लान के लिए रिचार्ज करने के लिए, आपको बस बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और "मोबाइल प्रीपेड प्लान" सेक्शन के तहत जम्मू और कश्मीर सर्कल का चयन करना होगा।

ये भी पढ़ें:गिर गए दाम, Pixel 8 पर ₹24,000 और Pixel 8 Pro पूरे ₹17,000 की छूट; डिटेल

बीएसएनएल के पास 425 दिन वैलिडिटी वाला प्लान भी

बीएसएनएल ने अप्रैल 2024 में 2,398 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसमें पूरे 425 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कीमत के हिसाब से देखा जाए, तो इसमें रोज का खर्च 5 रुपये के लगभग आता है। प्लान में यूजर्स को पूरे 425 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, ग्राहकों को डेली 2GB डेटा (पूरी वैलिडिटी के दौरान 850GB डेटा) भी मिलता है। डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद, इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है। इतना ही नहीं, प्लान में डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में फ्री PRBT (पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन) के साथ EROS Now का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है। (नोट- यह प्लान भी वर्तमान में केवल जम्मू और कश्मीर में रहने वाले बीएसएनएल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें