बिना डेटा वाला रिचार्ज, 90 दिन तक करें अनलिमिटेड कॉल्स और SMS, कीमत भी कम
बीएसएनएल ने 439 रुपये कीमत का एक किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है, जो लंबी वैलिडिटी के साथ केवल कॉलिंग चाहते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं।
BSNL ने एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसकी देशभर के मोबाइल यूजर्स काफी समय से मांग कर रहे थे। बीएसएनएल ने बिना किसी डेटा के अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला प्लान पेश किया है, यानी इस प्लान में इंटरनेट शामिल नहीं है। प्लान कम कीमत में लंबी वैलिडिटी भी प्रदान करता है। यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए एक परफेक्ट है, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं है, लेकिन कॉलिंग के लिए बीएसएनएल का नंबर यूज करते हैं। चलिए डिटेल में जानते हैं इस खास प्लान के बारे में....
प्लान की कीमत 450 रुपये से भी कम
दरअसल, बीएसएनएल ने 439 रुपये कीमत का एक किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो लंबी वैलिडिटी के साथ केवल कॉलिंग चाहते हैं और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करना चाहते हैं। अच्छी बात यह है कि यह प्लान न केवल डेटा-फ्री है, बल्कि यह यूजर्स को लंबी वैलिडिटी भी प्रदान करता है।
90 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी
बीएसएनएल का 439 रुपये वाला स्पेशल प्लान खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हें इंटरनेट डेटा की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है यानी कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए तो प्लान में रोज का खर्च 5 रुपये से भी कम है। इस प्लान के ग्राहक, पूरे 90 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं, वो भी सभी नेटवर्क पर। अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा, इस प्लान में ग्राहकों को एकमुश्त 300 एसएमएस भी मिलता हैं।
यदि आप बीएसएनएल सिम का उपयोग कर रहे हैं और बिना ज्यादा खर्च किए इसे लंबे समय तक सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो यह नया रिचार्ज प्लान एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।