Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest 84 days prepaid plans includes jio airtel vi and bsnl

84 दिन चलने वाले चार सबसे सस्ते रिचार्ज, रोज मिलेगा 3GB तक डेटा और फ्री कॉल्स

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और कम दाम में ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जो 84 दिन तक चले, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको 84 दिनों तक चलने वाले Jio, airtel, Vi और BSNL के सबसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौन सा बेस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और कम दाम में ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता हो, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको 84 दिनों तक चलने वाले Jio, airtel, Vi और BSNL के सबसे प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। लिस्ट में देखें आपके लिए कौनसा प्लान बेस्ट...

Jio का 799 रुपये का प्लान

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 9.51 रुपये आता है। इस प्लान में ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा (यानी कुल 126GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। ध्यान रहें कि यह 4G डेटा है और डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाएगी। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल नहीं है। प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का फ्री एक्सेस भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:iPhone खरीदने का जबर्दस्त मौका, इन 6 मॉडल पर हजारों रुपये डिस्काउंट, देखें डील

Airtel का 509 रुपये का प्लान

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के लगभग आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस के साथ 6GB बल्क डेटा मिलता है। इतना डेटा समाप्त हो जाने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा। इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल नहीं है। प्लान में स्पैम कॉल और एसएमएस से अलर्ट, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का एक्सेल, अपोलो 24/7 सर्कल और फ्री हैलोट्यून्स जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।

Vi का 509 रुपये का प्लान

84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह Vi का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 6 रुपये के लगभग आता है। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और एकमुश्त 1000 एसएमएस के साथ 6GB बल्क डेटा मिलता है। इतना डेटा समाप्त हो जाने के बाद 50 पैसे प्रति एमबी की दर से चार्ज देना होगा। इसी तरह एसएमएस कोटा समाप्त हो जाने के बाद 1 रुपये प्रति लोकल और 1.5 रुपये प्रति एसटीडी एसएमएस चार्ज लिया जाएगा। प्लान में कोई एडिशनल बेनिफिट शामिल नहीं है।

ये भी पढ़ें:200MP कैमरे वाले सैमसंग फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट, ऑफर में मिलेगा ₹55,000 सस्ता

BSNL का 628 रुपये का प्लान

बीएसएनएल का यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 3GB डेटा (यानी कुल 252GB) और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps रह जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें