₹2.80 रोज के प्लान में बढ़ाया Jio-Airtel का टेंशन, 70 दिन वैलिडिटी के साथ डेटा और फ्री कॉल्स भी
2.80 रुपये रोज के एक प्रीपेड प्लान ने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा रखा है। कंपनी इस प्लान में पूरे 70 दिन की वैलिडिटी दे रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ
भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी BSNL के पास भले ही Jio और Airtel जितने ग्राहक न हो लेकिन यूनिक प्लान के मामले में बीएसएनएल सबसे आगे है। इसके 2.80 रुपये रोज के एक प्रीपेड प्लान ने जियो और एयरटेल की टेंशन बढ़ा रखा है। कंपनी इस प्लान में पूरे 70 दिन की वैलिडिटी दे रही है। बीएसएनएल के अलावा, दोनों ही कंपनियों के पास 70 दिन वैलिडिटी वाला इतना सस्ता प्लान नहीं है। बीएसएनएल ने इसे खासतौर से ऐसे लोगों के लिए लॉन्च किया है, जो ज्यादा पैसे खर्च किए बिना लंबे समय तक अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिवेट रखना चाहते हैं। वैसे को यह प्लान कोई नया नहीं है लेकिन कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा।
अगर आप भी अपनी सेकेंडरी सिम के लिए कोई सस्ता-सुंदर प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ...
रोज का खर्च 2.80 रुपये
हम बात कर रहे हैं BSNL के 197 रुपये के प्रीपेड प्लान के बारे में। इस प्लान की सबसे अच्छी यह है कि इसमें 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी दो महीने से भी ज्यादा की। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 2.80 रुपये के करीब आएगा।
15 दिनों के लिए फ्रीबीज
इस प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल+एसटीडी), डेली 100 एसएमएस और Zing का एक्सेस भी मिलते हैं। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने पर इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाती है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि डेटा, कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी बेनिफिट केवल पहले 15 दिनों के लिए ही मिलते हैं। 15 दिनों के बाद आपको कॉलिंग, डेटा समेत अन्य बेनिफिट्स तो नहीं मिलेंगे लेकिन आपकी सिम पूरे 70 दिनों तक एक्टिव रहेगी, यानी आप कॉल रिसीव कर पाएंगे।
अगर आप लंबे समय तक अपनी सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो यह प्लान एक बेस्ट ऑप्शन ह सकता है। वैसे को यह प्लान बीएसएनएल के अधिकतर सर्कल में उपलब्ध है लेकिन अगर आप चेक करना चाहते हैं कि यह प्लान आपके राज्य या शहर में उपलब्ध है या नहीं, तो आप बीएसएनएल की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
बता दें कि इस प्लान को सबसे पहले 2021 में लॉन्च किया गया था। उस समय 197 रुपये के इस प्लान में 18 दिनों के फ्रीबीज के साथ पूरे 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इस प्लान को मॉडिफाई कर इसकी वैलिडिटी और फ्रीबीज के दिनों को कम कर दिया। बावजूद इसके यह अभी भी एक बढ़िया और पैसा वसूल ऑप्शन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।