Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio airtel free netflix prepaid and postpaid all plans list

करोड़ों ग्राहकों की मौज, 84 दिन Netflix फ्री, साथ में अनलिमिटेड 5G डेटा, कॉलिंग और SMS भी

आज हम आपको Jio और Airtel के ऐसे सभी प्लान्स (Prepaid + Postpaid) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त मिलता है। चलिए शुरू करते हैं

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 May 2024 01:58 PM
share Share

Jio और Airtel, दोनों ही दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट है। दोनों के पोर्टफोलियों में कई एंटरटेनमेंट प्लान्स भी हैं, जिसमें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। अगर आप नेटफ्लिक्स का कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको जियो और एयरटेल के ऐसे सभी प्लान्स (प्रीपेड + पोस्टपेड) के बारे में बता रहे हैं, जिसमें Netflix का सब्सक्रिप्शन एकदम मुफ्त मिलता है। चलिए शुरू करते हैं

फ्री Netflix वाले Prepaid प्लान्स:

1. Jio का 1099 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो का 1099 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान का रोज का खर्च 13 रुपये के लगभग आएगा। इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 2GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान 168GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल है। अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, जो आप जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर सकते हैं वो भी मुफ्त में। इसके अलावा, प्लान में Netflix (Mobile) सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस भी मिलता है।

2. Jio का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान

जियो का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो इस प्लान का रोज का खर्च 17 रुपये के लगभग आएगा। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर, प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस भी शामिल है।

3. Airtel का 1499 रुपये प्रीपेड प्लान

एयरटेल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, यानी इस प्लान का रोज का खर्च भी 17 रुपये के लगभग आएगा। इस प्लान में भी 84 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में ग्राहकों को डेली 3GB डेटा भी मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड के दौरान 252GB डेटा मिलेगा। डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64Kbps रह जाएगी। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए एलिजिबल है। यानी अगर आपके क्षेत्र में एयलटेल का 5G नेटवर्क मौजूद है और आपके पास 5G फोन है, जो आप मुफ्त में जितना मर्जी उतना 5G डेटा यूज कर पाएंगे। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Basic) सब्सक्रिप्शन, अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्रि विंक म्यूजिक शामिल है।

ये भी पढ़ें:सस्ते हुए महंगे Google Pixel फोन, इन पांच मॉडल पर ₹22,250 तक छूट, देखें लिस्ट

फ्री Netflix वाले Postpaid प्लान्स:

4. Jio का 699 रुपये का पोस्टपेड प्लान

अगर आप जियो के पोस्टपेड यूजर है, तो 699 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में कुल 100GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आप 3 फैमिली मेंबर्स को भी जोड़ सकते हैं। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में Netflix (Basic) और Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस भी शामिल है। प्लान में शामिल Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन पूरे 2 साल के लिए मिलेगा। हर एडिशनल फैमिली सिम के लिए 99 रुपये प्रति माह चार्ज देना होगा। एलिजिबल ग्राहक Unlimited 5G data ऑफर क्लेम कर सकते हैं।

5. Jio का 1499 रुपये का पोस्टपेड प्लान

इसमें कुल 300GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 500GB तक डेटा रोलओवर भी मिलता है। एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में Netflix (Mobile) और Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ JioTV, JioCinema, JioCloud का एक्सेस भी शामिल है। प्लान में शामिल Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन पूरे 2 साल के लिए मिलेगा। एलिजिबल ग्राहक Unlimited 5G data ऑफर क्लेम कर सकते हैं। इसमें फैमिली मेंबर्स को जोड़ने की सुविधा नहीं है।

6. Airtel का 1199 रुपये का पोस्टपेड प्लान

फ्री नेटफ्लिक्स के लिए एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक 1199 रुपये का प्लान ले सकते हैं। इसमें 150GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 1 रेगुलर और 3 फ्री फैमिली एड-ऑन सिम मिलती हैं। प्लान में ग्राहकों को Netflix (Basic), Amazon Prime और Disney+ Hotstar (Mobile) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:OnePlus यूजर्स खुशखबरी: इतने सारे फोन में मिलेगा Android 15; आ गई लिस्ट

7. Airtel का 1499 रुपये का पोस्टपेड प्लान

फ्री नेटफ्लिक्स के लिए एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक 1499 रुपये के प्लान पर भी विचार कर सकते हैं। इसमें 200GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में 1 रेगुलर और 4 फ्री फैमिली एड-ऑन सिम मिलती हैं। प्लान में ग्राहकों को Netflix (Standard), Amazon Prime और Disney+ Hotstar (Mobile) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें