नए लोगो के साथ BSNL की 7 नई सर्विस लॉन्च, मिलेगा स्पैम फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग का भी मजा
BSNL का नया लोगो लॉन्च हो गया है। कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के नए लोगो को ताकत, विश्वास और पहुंच का प्रतीक बताया। नई दिल्ली में हुए इवेंट में बीएसएनएल की सात नई सर्विसेज को भी लॉन्च किया गया।
BSNL का नया लोगो लॉन्च हो गया है। नए लोगो में आपको Connecting India की जगह अब Connecting Bharat लिखा हुआ दिखेगा। नए लोगो का कलर भी अलग है। नए लोगो का टैगलाइन - Connecting Bharat- Securely, Affordably, and Reliably है। कम्युनिकेशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीएसएनएल के नए लोगो को ताकत, विश्वास और पहुंच का प्रतीक बताया। नई दिल्ली में हुए इवेंट में बीएसएनएल की सात नई सर्विसेज को भी लॉन्च किया गया। इनमें स्पैम-फ्री नेटवर्क, वाई-फाई रोमिंग और डायरेक्ट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी शामिल है। आइए डीटेल में जानते हैं बीएसएनएल की नई सर्विसेज के बारे में।
बीएसएनएल की नई सर्विसेज
बीएसएनएल ने माइनिंग से जुड़े कामों में लो-लेटेंसी (low-latency) 5G कनेक्टिविटी के लिए CDAC के साथ पार्टनरशिप की है। यह भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल मेड इन इंडिया इक्विपमेंट का फायदा उठाते हुए देश के टेलिकॉम सेक्टर में हुई प्रगति को दिखाती है। 5G के अलावा बीएसएनएल ने अपना खुद का 4G टेलिकॉम स्टैक तैयार कर लिया है। इससे 4G से 5G पर मूव करना काफी सुविधजनक होगा। यूजर एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए भी कंपनी ने कई फीचर्स को लॉन्च किया है और बिल्ट-इन स्पैम ब्लॉकर इन्हीं में से एक है। यह फिशिंग अटैक और मलीशियल एसएमएस को ऑटोमैटिकली डिटेक्ट कर लेता है।
वाई-फाई रोमिंग सर्विस
बीएसएनएल ने अपनी वाई-फाई रोमिंग सर्विस को भी इंट्रोड्यूस किया है। इस सर्विस की मदद से यूजर ट्रैवल करने वक्त किसी भी BSNL FTTH Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट हो सकेंगे। इतना ही नहीं, FTTH यूजर्स को कंपनी की फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस के जरिए 500 से ज्यादा प्रीमियम टीवी चैनल का भी ऐक्सेस मिल गया है।
ऑटोमेटेड सिम कियॉस्क
कंपनी ने यूजर्स की सुविधा के लिए ऑटोमेटेड सिम कियॉस्क को भी लॉन्च किया है। इस कियॉस्क से यूजर 24x7 सिम खरीदने के अलावा उसे अपग्रेड, पोर्ट या रिप्लेस कर सकेंगे। इन कियॉस्क की खास बात है कि ये डिजिटल पेमेंट सपोर्ट करने के साथ ही शानदार KYC इंटीग्रेशन भी देते हैं, ताकि हर क्षेत्र से यूजर कंपनी की सर्विस को आसानी से ऐक्सेस कर सकें।
सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी
बीएसएनएल ने देश की पहली ऐसी कंपनी हो गई है, जो एसएमएस सर्विस के लिए सैटेलाइट-टू-डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर करेगी। इस सर्विस की खास बात है कि यह जमीम, हवा और समुद्र में भी काम करेगी। यह नई टेक्नोलॉजी सैटेलाइट और टेरेस्ट्रियल मोबाइल नेटवर्क्स को कंबाइन करके भरोसेमंद कम्यूनिकेशन ऑफर करती है। यह सर्विस रिमोट एरिया और इमर्जेंसी में काफी काम आ सकती है। साथ ही कंपनी ने डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए एक यूनिफाइड नेटवर्क सल्यूशन भी लॉन्च किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।