Redmi Note 14 Pro 4G जल्द होगा लॉन्च, 12GB तक की रैम के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर
रेडमी ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम- रेडमी नोट 14 प्रो 4G है। कंपनी इस फोन को 12जीबी तक की रैम के साथ लॉन्च कर सकती है। इसका डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला होगा।
रेडमी ग्लोबल मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम- Redmi Note 14 Pro 4G है। माई स्मार्ट प्राइस की रिपोर्ट के अनुसार रेडमी के इस अपकमिंग फोन को IMDA ने सर्टिफाइ कर दिया है। इस फोन का मॉडल नंबर 24116RACCG है। इस लिस्टिंग में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हई है। हालांकि, इसमें यह जरूर कन्फर्म किया गया है कि फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट, वाई-फाई, एनएफसी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
pOLED डिस्प्ले के साथ आएगा फोन
कुछ दिन पहले इस फोन को FCC डेटाबेस में देखा गया था। इस लिस्टिंग में भी फोन मॉडल नंबर 24116RACCG के साथ लिस्टेड था। एफसीसी लिस्टिंग में फोन के कुछ खास फीचर्स को कन्फर्म किया गया था। लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले देने वाली है। फोन का रिफ्रेश रेट भी हाई होगा।
मिलेगी 5500mAh की बैटरी
डेटाबेस के अनुसार यह फोन चार वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी, 8जीबी+256जीबी, 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक चिपसेट देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के नाम क्या होगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी कितने वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
साल में आखिर में लॉन्च होगा Redmi A4
रेडमी ने हाल में इंडिया मोबाइल कांग्रेस इवेंट में अपने नए 5G फोन रेडमी A4 5G से पर्दा उठाया था। कंपनी ने कन्फर्म किया कि यह फोन इस साल के आखिर में मार्केट में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्च को अभी कन्फर्म नहीं किया गया है। फोन को लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय बाकी है, लेकिन इसी बीच इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार कंपनी इस फोन को 4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च करेगी।
फोन में आपको 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का एचडी+ LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 दे सकती है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन को पावर देने के सिए इसमें 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
(Photo: Gizmochina)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।