नए साल से पहले दो नए रीचार्ज प्लान लॉन्च, 3GB तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
नए साल से पहले BSNL की ओर से दो नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए गए हैं। ये प्लान्स 30 और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आए हैं और 3GB तक डेली डाटा ऑफर करते हैं।
सरकार की ओनरशिप वाला टेलिकॉम ऑपरेटर भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए साल से पहले अपने सब्सक्राइबर्स के लिए दो नए प्लान्स की सौगात लेकर आया है। जुलाई में बाकी कंपनियों के प्रीपेड प्लान्स महंगे होने के बाद BSNL के यूजर्स बढ़े हैं और सस्ते प्लान्स का फायदा उठा रहे हैं। अब BSNL ने दो प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें 84 दिनों तक की वैलिडिटी और 3GB तक डेली डाटा का फायदा मिल रहा है।
कंपनी ने एक मंथली प्लान को अपने पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाया है, जो पूरे 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा दूसरे प्लान को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया गया है, जो उन हैवी डाटा डिमांड करने वाले यूजर्स की जरूरतें पूरी करेगा। ये दोनों प्लान्स भारत के सभी सर्कल्स में सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनकी कीमत क्रम से 215 रुपये और 628 रुपये रखी गई है। आइए इनमें मिलने वाले बेनिफिट्स के बारे में आपको बताते हैं।
BSNL का 215 रुपये वाला प्लान
कंपनी के नए 215 रुपये कीमत वाले रीचार्ज प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। यह प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS भेजने का विकल्प देता है। इसके साथ 2GB डेली डाटा का फायदा दिया जा रहा है। एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो यह Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon, Astrocell, Gameium, Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes का ऐक्सेस देता है।
BSNL का 628 रुपये वाला प्लान
बार-बार रीचार्ज के झंझट से छुट्टी चाहिए तो 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करने वाले इस प्लान का चुनाव किया जा सकता है। इससे रीचार्ज करने पर रोज 3GB डेली डाटा दिया जा रहा है और यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं। इसके अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन तो मिलता ही है। इस प्लान के साथ भी Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon और Astrocell का ऐक्सेस दिया जा रहा है।
पॉडकास्ट सुनने, म्यूजिक और वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए Lystn Podcast, Zing Music, Wow Entertainment और BSNL Tunes जैसे बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।