Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़You will not have to recharge your number in 2025 if you chose these annual plans from Jio Airtel and Vi

सीधे 2026 में करना होगा रीचार्ज! सालभर के लिए छुट्टी दे देंगे Jio, Airtel और Vi के ये प्लान

अगर आप साल 2025 में मोबाइल रीचार्ज करने से छुट्टी पाना चाहते है तो एनुअल प्लान्स का चुनाव कर सकते हैं। Jio, Airtel और Vi सभी की ओर से चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ ऑफर किए जा रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करना पसंद नहीं है और एक बार में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स का चुनाव करना बेहतर लगता है, तो हम आपका काम आसान कर रहे हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) तीनों की ओर से ही एनुअल वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। इनसे रीचार्ज करने की स्थिति में आपको साल 2025 में कोई रीचार्ज नहीं करना होगा और सीधे अगले साल रीचार्ज की जरूरत पड़ेगी। इनकी लिस्ट हम नीचे शेयर कर रहे है।

Jio का 3,999 रुपये वाला प्लान

जियो का यह एनुअल प्लान पूरे 365 दिनों तक 2.5GB डेली डाटा और रोज 100 SMS ऑफर करता है। यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का ऑप्शन मिल जाता है और यह प्लान Fancode का सब्सक्रिप्शन भी JioMobile TV ऐप के जरिए दे रहा है।

Jio का 3,599 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस जियो प्लान में पिछले प्लान जैसे ही सभी बेनिफिट्स मिलते हैं, लेकिन Fancode का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता। दोनों ही जियो प्लान JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स का ऐक्सेस देते हैं और एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा भी ऑफर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए न्यू ईयर स्पेशल रीचार्ज प्लान, मिल रहे 2150 रुपये के गिफ्ट

Airtel का 3,999 रुपये वाला प्लान

एयरटेल यूजर्स के लिए यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2.5GB डेली डाटा और रोज 100 SMS भेजने का ऑप्शन देता है। इसके साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है और सालभर के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Airtel का 3,599 रुपये वाला प्लान

यूजर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में 2GB डेली डाटा का फायदा 365 दिनों तक मिलता है। वे सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेज सकते हैं। इन दोनों ही प्लान्स से रीचार्ज करने वाले एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

Airtel का 1,999 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल यह वैल्यू प्लान भी ऑफर कर रहा है, जिसमें डेली डाटा नहीं मिलता लेकिन पूरे 365 दिनों के लिए कुल 24GB डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेज सकते हैं।

तीनों ही एयरटेल प्लान Airtel Thanks बेनिफिट्स के तहत फ्री हेलोट्यून्स, Apollo 24/7 Circle का 3 महीने का ऐक्सेस और Airtel Xstream ऐप का ऐक्सेस देते हैं।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel और Vi के 300 रुपये से सस्ते प्लान, डेली डाटा और फ्री कॉलिंग का मजा

Vi का 3,799 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर 2GB डेली डाटा पूरे 365 दिनों तक मिलता है। इसके अलावा वे सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं और रोज 100 SMS भेज सकते हैं। इससे रीचार्ज करने पर सालभर के लिए Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

Vi का 3,699 रुपये वाला प्लान

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने पर ठीक ऊपर वाले प्लान जैसे डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि यह Amazon Prime Lite के बजाय सालभर के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन देता है।

Vi का 3,599 रुपये वाला प्लान

सबसे सस्ते एनुअल Vi प्लान में भी पिछले दोनों प्लान्स जैसे ही कॉलिंग, डाटा और SMS बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इससे रीचार्ज करने पर किसी OTT सेवा का सब्सक्रिप्शन नहीं ऑफर किया जा रहा है, जिस वजह से यह पिछले दोनों प्लान्स के मुकाबले सस्ता है।

सभी वोडाफोन आइडिया प्लान्स में यूजर्स को रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा वीकेंड डाटा रोलओवर और डाटा डिलाइट्स जैसे फायदे भी सभी Vi प्लान्स में मिल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें