Jio का धमाका! लॉन्च किया सबसे सस्ता JioHotstar प्लान, 100 रुपये में 90 दिन चलेगा
Jio Cheapest JioHotstar Plan: जियो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि अब कंपनी ने जियोहॉटस्टार के साथ आने वाला सबसे प्लान लॉन्च कर किया है। इस नए प्लान की कीमत सिर्फ 100 रुपये रखी गई है। अब 100 रुपये में आप 90 दिन तक JioHotstar देख पाएंगे।

Jio Launched Cheapest JioHotstar Plan: जियो ने क्रिकेट और एंटरटेनमेंट लवर्स को बड़ा तोहफा दिया है। पिछले महीने जियो ने 195 रुपये में सबसे सस्ता जियोहॉटस्टार प्लान लॉन्च किया था। अब कंपनी ने जियोहॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन को और सस्ता कर दिया है। जियो ने सिर्फ 100 रुपये में एक नया डेटा पैक लॉन्च किया है। जियो के इस पैक से रिचार्ज कर यूजर्स 90 दिन तक JioHotstar देख पाएंगे। इसके साथ ही प्लान में आपको 5GB डेटा भी मिलेगा।
Jio के 100 रुपये वाले प्लान में मिलेंगे ये फायदे
जियो के इस डेटा प्लान में आपको 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ मिलने वाले JioHotstar सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल मोबाइल और टीवी दोनों पर किया जा सकता है।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें

चूंकि यह केवल डेटा वाला पैक है, इसलिए इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कोई बेस प्लान भी होना चाहिए। यह प्लान JioHotstar सब्सक्रिप्शन और डेटा दोनों के लिए 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। कंपनी के अनुसार, 5GB डेटा के खत्म होने के बाद, स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।
यह प्लान यूजर को वेब सीरीज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स जैसे कि IPL 2025 - को स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों पर 1080p रिज़ॉल्यूशन तक स्ट्रीम करने की अनुमति देता है। यह प्लान किसी भी तरह की कॉलिंग या एसएमएस लाभ प्रदान नहीं करता है।
Jio के 195 रुपये वाले प्लान के फायदे
पिछले महीने जियो ने 195 रुपये में JioHotstar प्लान लॉन्च किया था। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा और 90 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान के साथ जियोहॉटस्टार का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। मतलब इस पैक से यूजर्स सिर्फ मोबाइल पर ही जियोहॉटस्टार देख सकेंगे। बता दें कि इस प्लान में वॉइस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।