Airtel यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अब 59 रुपये में उठाएं वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा
एयरटेल ने वीकेंड डेटा रोलओवर पैक के साथ रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ देना शुरू कर दिया है। एयरटेल ने अपने इन प्रीपेड ग्राहकों को 59 रुपये का वीकेंड डेटा रोलओवर पैक दे रहा है।

देश की दूसरी बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने वीकेंड डेटा रोलओवर पैक के साथ रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को वीकेंड डेटा रोलओवर लाभ देना शुरू कर दिया है। एयरटेल ने अपने इन प्रीपेड ग्राहकों को 59 रुपये का वीकेंड डेटा रोलओवर पैक दे रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीकेंड डेटा रोलओवर सर्विस कैसे काम करती है और इस प्लान के फायदे क्या-क्या हैं:
Airtel का 59 रुपये वाला वीकेंड डेटा रोलओवर पैक का फायदा
एयरटेल का 59 रुपये वाला वीकेंड डेटा रोलओवर पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिससे सोमवार से शुक्रवार तक इस्तेमाल न किया गया डेटा इस अवधि के दौरान शनिवार और रविवार को इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाता है। वीकेंड डेटा रोलओवर लाभों का आनंद लेने के लिए, ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस और दैनिक डेटा लाभों के साथ बेस प्लान पर एक्टिव होना चाहिए। अभी के लिए, यह पैक केवल हरियाणा और उत्तर पूर्व सर्किलों में ही उपलब्ध है।
मिलते जुलते मोबाइल
और मोबाइल देखें
वीकेंड डेटा रोलओवर कैसे काम करता है?
सभी एयरटेल ग्राहक जो किसी भी अनलिमिटेड वॉयस पैक पर एक्टिव हैं, जिसमें डेली डेटा लाभ शामिल हैं, वे 59 रुपये के पैक के साथ रिचार्ज करके वीकेंड डेटा रोलओवर पैक का ऑप्शन चुन सकते हैं। एयरटेल यह स्पेशल पैक आपको मिलने वाले डेली अनयूजड डेटा को जमा करने की अनुमति देता है, जो सोमवार से शुक्रवार तक प्रत्येक दिन के अंत में बचा रहता है, जिसका उपयोग आप वीकेंड में शनिवार और रविवार को कर सकते हैं।
यदि रविवार के अंत तक भी आप बचे हुए डेटा का यूज नहीं कर पाते हैं तो यह रविवार की आधी रात को खत्म हो जाएगा और सोमवार को एक नया साइकिल शुरू हो जाएगा।
एयरटेल ने हाल ही में लॉन्च किया डिज्नी+ हॉटस्टार पैक
एयरटेल ने हाल ही में 160 रुपये का नया क्रिकेट डेटा पैक पेश किया है, जिसमें 7 दिन की वैधता के साथ 5GB डेटा और तीन महीने का डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन शामिल है। डेटा कोटा समाप्त होने के बाद, डेटा यूज करने पर 50 पैसे प्रति एमबी का चार्ज लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।