Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Breaking Good news Airtel launched New Voice and SMS Only Prepaid Plans Start at 499 rupees cost rs 178 for month

खुशखबरी! Airtel ने लॉन्च किए Calling, SMS वाले 2 प्लान, ₹178 में पूरे महीने करें जी भर कर बातें

Airtel New Voice and SMS Only Plans: एयरटेल ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए दो नए पॉकेट-फ्रेंडली प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान्स केवल वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के साथ आए हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Airtel ने लॉन्च किए Calling, SMS वाले 2 प्लान, ₹178 में पूरे महीने करें जी भर कर बातें

Airtel New Voice and SMS Only Plans: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने यूजर्स को खुश करते हुए दो नए पॉकेट-फ्रेंडली प्लान्स को लॉन्च किया है। ये प्लान्स केवल वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट्स के साथ आए हैं। ऐसे में अगर आपका डेटा यूज नहीं है या आपके पास फीचर फोन जिसमें आप इंटरनेट नहीं चला सकते हैं तो एयरटेल के ये प्लान्स आपके लिए ही हैं। एयरटेल के इन दो नए प्लान्स की कीमत 499 रुपये और 1,959 रुपये रखी है।

ऐसे में अगर आप 499 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करते हैं तो आप पूरे महीने (30 दिन) 178 रुपये में SIM चालू रख सकेंगे साथ ही अनलिमिटेड कॉल्स और कुछ SMS कर सकेंगे। तो चलिए अब आपको डिटेल में बताते हैं इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स के बारे में:

Airtel का 499 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के नए 499 रुपये के प्रीपेड प्लान में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 एसएमएस शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एयरटेल रिवार्ड्स में 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल और मुफ्त हैलो ट्यून्स का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

पहले, इस सेगमेंट के एक प्लान की कीमत 509 रुपये थी। इसमें यूजर्स को 6 जीबी डेटा, फ्री कॉल्स और 100 SMS रोज मिलते थे। अब, 10 रुपये के अंतर पर कंपनी ने नया प्लान पेश किया है जो बिना किसी डेटा लाभ के साथ आया है।

ये भी पढ़ें:आज ही करा लें Jio के इन सबसे सस्ते प्लान्स से रिचार्ज, जल्द होने वाले हैं महंगे
एयरटेल के दो नए कॉलिंग वाले प्लान्स की डिटेल्स

Airtel का 1,959 रुपये वाला प्लान

लंबी वैलिडिटी चाहने वाले यूजर्स के लिए एयरटेल के नए कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान की कीमत 1,959 रुपये है। इस प्लान आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी की इस प्लान से रिचार्ज कर आप पूरे साल किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं और 3,600 एसएमएस भेज सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस प्लान में एयरटेल रिवार्ड्स में 3 महीने के लिए अपोलो 24/7 सर्कल सदस्यता और मुफ्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं।

पहले, इस सेगमेंट के एक प्लान की कीमत 1,999 रुपये थी और इस प्लान में 24 जीबी डेटा, फ्री कॉल्स और 100 SMS प्रति दिन का फायदा मिलता था। अब, प्लान की कीमत 40 रुपये कम कर दी है और अब नए प्लान में केवल अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस का फायदा मिलेगा।

बताते चलें एयरटेल ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेशानुसार केवल वॉयस और एसएमएस प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इस स्टोरी को लिखते समय तक एयरटेल ने कोई अन्य कॉल्स ओनली प्लान लॉन्च नहीं किया है। यदि कोई नया प्लान पेश किया जाता है, तो हम आपको अपडेट करेंगे।

ये भी पढ़ें:Jio, Airtel, Vi, BSNL यूजर्स की हुई मौज, अब 20 रुपए में 30 दिन तक चालू रहेगा SIM

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें