Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boAt Storm Call 3 under 1000 rupees for the first time and all thanks to the Amazon Prime Day Sale

₹1000 से कम में सबसे धांसू डील, boAt की मैप वाली स्मार्टवॉच पर सबसे बड़ी छूट

बोट की कॉलिंग स्मार्टवॉच boAt Storm Call 3 को बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को Amazon पर मिल रहा है। इस वियरेबल को ग्राहक 1000 रुपये से भी कम कीमत पर ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 July 2024 04:45 PM
share Share

नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो सबसे धाकड़ डील का फायदा boAt Storm Call 3 पर मिल रहा है। इस वियरेबल को पहली बार 1000 रुपये से बभी कम कीमत पर खरीदने का मौका ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल रहा है। दरअसल, यह स्मार्टवॉच इसलिए सस्ते में मिल रही है क्योंकि इसपर Prime Day Sale का फायदा अभी से दिया जा रहा है।

ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 20 जुलाई और 21 जुलाई को Prime Day Sale होने जा रही है, जिसका फायदा प्राइम मेंबर्स को मिलेगा। हालांकि, सेल शुरू होने से पहले ही कई प्रोडक्ट्स के लिए प्राइम डे अर्ली डील लाइव हो गई है। boAt Storm Call 3 भी उन प्रोडक्ट्स में से एक है और अब इसे 999 रुपये से कम में ऑर्डर किया जा सकता है। इस वॉच में MyMapIndia नेविगेशन भी मिलता है।

ये भी पढ़े:Realme की स्मार्टवॉच करवाएगी AI से बातें, लॉन्च डेट और डिजाइन सब कन्फर्म

boAt Storm Call 3 पर ऑफर्स

बोट स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस बेशक 8000 रुपये से भी ज्यादा दिखाया गया हो लेकिन ग्राहक इसे अब केवल 999 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं। मजे की बात यह है कि इसपर चुनिंदा बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल रहा है। यह वॉच- ऐक्टिव ब्लैक, ब्लैक मेटल, चेरी ब्लॉसम और ऑलिव ग्रीन जैसे कई कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ऐसे हैं boAt Storm Call 3 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो वॉच में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन का सपोर्ट दिया गया है। इस वॉच में 1.83 इंच का HD डिस्प्ले मिलता है और यह चौकोर डायल के साथ आती है। इसमें QR कोड स्कैन करने के लिए QR कोड ट्रे फीचर मिलता है। इसमें Emergency SOS फीचर मिलता है और एडवांस्ड ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा वॉच में मिलने वाले वॉच फेस स्टूडियो के साथ वॉच फेस डिजाइन करने का विकल्प मिलता है।

 

ये भी पढ़े:सेल शुरू होने से पहले ही लाइव हो गईं टॉप-10 स्मार्टफोन डील, Amazon ने कर दी मौज

वॉच में ढेर सारे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं और बिल्ट-इन गेम्स के अलावा स्मार्ट नोटिफिकेशंस का सपोर्ट दिया गया है। इसमें ढेरों ऐक्टिव मोड्स का सपोर्ट मिलता है और इसे एक बार चार्ज करने पर कई दिनों तक का बैकअप मिल जाता है। यह वॉच IP67 रेटिंग के साथ धूल और नमी से सुरक्षा देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें